होडल में चेहरा बदलकर क्या किस्मत चमका पाएगी BJP या कांग्रेस के भान का होगा उदय
होडल में चेहरा बदलकर क्या किस्मत चमका पाएगी BJP या कांग्रेस के भान का होगा उदय
Haryana Election Ground Report: हरियाणा की होडल विधानसभा सीट यूपी सीमा से सटी हु़ई है. मथुरा के पास पौराणिक ब्रज मंडल के अंतर्गत आने वाली इस सीट से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान चुनावी मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने इस सीट से अपने मौजूदा विधायक का टिकट इस बार काट दिया है. इस विधानसभा सीट से न्यूज18 इंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट से वहां के हालात को समझिए...
होडल. हरियाणा विधानसभा की एक ऐसी सीट जो पिछले तीन विधानसभा चुनाव से कभी किसी एक पार्टी की नहीं हुई. यह सीट है होडल… हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा के पास की इस सीट का पौराणिक महत्व भी है. यहां की बोली और पौराणिक मान्यताएं ब्रज क्षेत्र की अवधारणाओं से मेल खाती हैं. कवि रूपचंद चौहान होडल के रहने वाले हैं और चुनावी मौसम में अपने घर का पता वह कुछ इस कविता के अंदाज में न्यूज़ 18 इंडिया को बताते हैं. यही नहीं इलाके की समस्या क्या है और किस तरीके का शासन होना चाहिए यह भी उन्होंने अपनी कविता के जरिये हमको बताया.
कवि रूपचंद चौहान स्थानीय कवि ब्रज भाषा में कहते हैं कि फरीदाबाद पार करते हुए पलवल आता है, जिससे 6 कोस की दूरी पर होडल है, जहां पर बस्ती है ब्रज की संस्कृति…
पिछली बार कुछ वोटों से हार गए थे उदयभान
होडल विधानसभा क्षेत्र के सबसे वीआईपी कैंडिडेट की अगर बात करें तो वह हैं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान… पिछली बार मामूली अंतर से यह चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है.
न्यूज़ 18 इंडिया से खास बातचीत में उदयभान अपनी जीत का तो दावा करते ही हैं, साथ ही आम आदमी पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन नहीं होने को वह प्रदेश कमेटी की अंतरात्मा की आवाज बता रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि होडल में जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर हैं. न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत में उदयभान कहते हैं, ‘हरियाणा में प्रदेश नेतृत्व की इच्छा थी कि आप पार्टी से गठबंधन न हो. इसलिए केंद्रीय नेतृत्व ने अकेले चुनाव में उतरने का जो फैसला लिया है, उससे पूरी प्रदेश इकाई संतुष्ट है.’
सरकार के कामों के भरोसे बीजेपी उम्मीदवार
उधर भाजपा के उम्मीदवार हरेंद्र सिंह केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार ने होडल में जो काम किए हैं, वह गिनाते हैं. इसके साथ ही मौजूदा विधायक का टिकट काटकर इनको जो टिकट मिला है, उससे वह किसी तरीके का नुकसान नहीं होने का दावा कर रहे हैं. इसके साथ ही वह पीएम मोदी की कार्यशैली और प्रदेश सरकार के रिपोर्ट कार्ड की बातें भी गिनाते हैं.
INLD को चौधरी देवीलाल और चौटाला की विरासत पर यकीन
न्यूज़ 18 इंडिया की टीम ने होडल के चुनाव मैदान में उतरे अन्य उम्मीदवारों के प्रचार को भी देखा. यहां इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुनील कुमार मंडोत बीजेपी-कांग्रेस से अलग गांव-गांव जाकर कैंपेन कर रहे हैं. उनके मुताबिक चौधरी देवीलाल और चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने गांव-गांव जाकर जो रिश्ते लोगों से बनाए थे, उसकी लोग आज भी कदर करते हैं और चुनाव में जरूर इसका फायदा उनको मिलेगा.
दरअसल होडल इलाका हरियाणा का सीमावर्ती इलाका है. यहां के लोगों को फरीदाबाद या फिर जब दिल्ली जाना होता है, उसके लिए अपने गांव से मुख्य सड़क तक आने का समुचित साधन नहीं है. बीजेपी ने जहां उम्मीदवार बदलने का दांव खेला है, तो वहीं कांग्रेस ने अपने सबसे कद्दावर नेता को दोबारा चुनावी मैदान में उतारकर इस सीट को जीतने की बिसात रची है.
Tags: Haryana Congress, Haryana Election, Haryana election 2024FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 06:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed