शख्स खुद को बताता था सीएम का सचिव नौकरी लगवाने का करता था प्रॉमिस अरेस्ट
शख्स खुद को बताता था सीएम का सचिव नौकरी लगवाने का करता था प्रॉमिस अरेस्ट
Lucknow Latest News: यूपी के लखनऊ से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स पर आरोप है कि वह खुद को मुख्यमंत्री का सचिव बताकर ठगी करता था. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर ठगी करने वाले फारूख अमन को यहां कमता तिराहे से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एसटीएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर ठगी करने एवं ऑनलाइन जुआ संचालित करने वाले गिरोह के एक प्रमुख सदस्य फारूख अमन को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया. उसका संबंध पैसे लेकर प्रतियोगी परीक्षाएं पास कराने का झांसा देने एवं ऑनलाइन जुआ संचालित करने वाले गिरोह से है.
आरोपी फारूख अमन (26) आजमगढ़ के सहरियां गांव का है. उसके कब्जे से दो मोबाइल, आधार कार्ड, ‘वर्क प्रिंट आउट’ समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. बयान में कहा गया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव के रूप में पेश करते हुए फर्जी वाट्सएप एकाउंट बनाया गया है, उसमें उच्च अधिकारियों के सीयूजी नम्बर को जोड़े गये हैं तथा लोगों से पैसे लेकर अधिकारियों से उनकी पैरवी करने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं पास कराने की पेशकश की जा रही है. यह काम संगठित रूप से किया जाता था.
बिहार का दबंग IPS ऑफिसर, अब इस जिले में हुई पॉस्टिंग, नाम सुनते ही छूट जाएंगे गुंडों के पसीने
जांच के दौरान पता चला कि ऐसा करने वाले गिरोह के सरगना का मुख्य सहयोगी फारूख अमन लखनऊ में मौजूद है. इस सूचना पर टीम ने गुरुवार की देर रात फारूख अमन को कमता तिराहा अवध बस स्टैंड के पास गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पर थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट लखनऊ में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं तथा आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अभियोग पंजीकृत गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.
Tags: Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 23:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed