अपनों के लिए अपनी ही भजनलाल सरकार की पुलिस से भिड़ पड़े BJP विधायक गोपाल शर्मा
Jaipur News : जयपुर के सिविल लाइन बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा शुक्रवार को आरपीए के पास बसे परिवारों को बेदखली करने की कार्रवाई पर अपनी ही सरकार की पुलिस से टकरा गए. इस दौरान शर्मा ने तीखे तेवर दिखाते हुए पुलिस को धमकाया भी. इसके साथ ही पुलिस को याद दिलाया कि वे विधायक हैं. सभ्यता से पेश आएं.
विधायक पुलिस को धमकाते हुए नजर आए
पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने के दौरान पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की. इस पर शर्मा ने उनको याद दिलाया कि वे विधायक हैं. उनके साथ पुलिस का दुर्व्यवहार ठीक नहीं है. हालांकि इस दौरान वे खुद भी पुलिस को धमकाते हुए नजर आए. विधायक शर्मा ने कुछ महीने पहले इस मसले को लेकर सरकार को एक पत्र भी लिखा था.
द्रव्यवती नदी को कब्जे में लेने की कोशिश हो रही है
इस घटना के बाद विधायक शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट डाली. इसमें उन्होंने लिखा कि सरकार सब देख रही है. नव वर्ष पर जब जगह-जगह जश्न मनाए जा रहे थे उस समय आरपीए के कुछ अफसरों की मनमानी के चलते न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हुए अनेक गरीब परिवारों के आशियाने उजाड़ दिए गए. द्रव्यवती नदी को कब्जे में लेने की कोशिश हो रही है.
आगे बढ़ाया हुआ कदम कभी पीछे नहीं हटेगा
शर्मा ने आगे लिखा कि बांग्लादेश से लौटते ही इस समस्या का निराकरण करवाने तुलसी नगर-शास्त्री नगर पहुंचा. वहां लोगों में दुख और असहाय होने का माहौल था. उन्होंने कहा कि भाइयों-बहनों भाजपा की सरकार आपको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. आगे बढ़ाया हुआ कदम कभी पीछे नहीं हटेगा. आपका विश्वास और स्नेह ही सबसे बड़ी ताकत है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news