परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच पटना के 22 केंद्रों पर बीपीएससी री-एग्जाम आज

BPSC 70 PT Re-EXAM: बीपीएससी पुनर्परीक्षा पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में होगी. 9:30 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रारंभ होगा और अंतिम प्रवेश 11:00 तक होगा. परीक्षा 12 बजे से शुरू होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण व्यवस्था की गई है.

परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच पटना के 22 केंद्रों पर बीपीएससी री-एग्जाम आज
हाइलाइट्स बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक की पुनर्परीक्षा आज. बापू सभागार परीक्षा केंद्र की रद्द हुई थी परीक्षा. पटना. बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द किये जाने की मांग को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है. सियासत का मुद्दा बन जाने के कारण इसको लेकर राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों में तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आज ही बीपीएससी 70वीं पीटी पुनर्परीक्षा करायी जा रही है. यह परीक्षा एक पाली में करवाई जा रही है और इसके लिए पटना में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं गर्दनीबाग और गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन जारी है. कई अभ्यर्थी लगातार धरना पर भी बैठे हुए हैं. बता दें कि विगत 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी पीटी परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे थे. खास तौर पर पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर इसकी शिकायत आई थी. इस केंद्र पर कुल 12 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यहां हुए हंगामे के बाद बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और पनुर्परीक्षा करवाई जा रही है. हालांकि, कुल 12 हजार छात्रों में अब तक मात्र 7 हजार अभ्यर्थियों के ही एडमिटकार्ड डाउनलोड करने की जानकारी है. बता दें कि परीक्षा रद्द होने के बाद दोबारा एडमिट कार्ड जारी किया गया था. आयोग और जिला प्रशासन ने 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए तैयारी की है. इस बीच छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं तो जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं, एक दिन पहले तीन जनवरी को सांसद पप्पू यादव ने चक्का जाम का आह्वान किया था. जबकि नीतीश सरकार दोबारा परीक्षा कराने से पहले ही इनकार कर चुकी है. वहीं, दूसरी ओर विपक्ष सरकार पर दबाव बना रहा है, लेकिन न तो बीपीएससी और न ही सरकार की ओर से कोई आश्वासन दिया जा रहा है. वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए छात्रों से जुड़ा यह मुद्दा और भी गरमा गया है. वहीं, छात्रों और राजनेताओं के साथ सरकार व प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि बीपीएससी धरना प्रदर्शन हंगामा विरोध मामले में पटना पुलिस ने गुरु रहमान पर भी केस दर्ज किया है. उनपर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया गया है. कई दूसरे कोचिंग संचालकों पर भी केस दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि पटना के गर्दनीबाग थाने में दर्ज करवाई गई एफआईआर में गैर जमानती धाराएं लगाई गईं हैं. वहीं, शुक्रवार को चक्का जाम में कानून हाथ में लेने के आरोप में पटना के कोतवाली थाने में कांग्रेस और भाकपा माले के कई विधायकों पर केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन को लेकर कोतवाली थाना में मजिस्ट्रेट के बयान पर भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, महबूब आलम, सचदेवा राम, सत्येंद्र यादव के साथ कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खां पर भी केस दर्ज किया गया है. वहीं, सांसद पप्पू यादव और उनके 40 समर्थकों पर पटना के रेल थाने में केस दर्ज किया गया है. Tags: Bihar latest news, BPSC examFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 07:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed