बिल्कुल बकवास : उबर से विलय की खबरों पर बोले ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल

Ola Uber Merger: एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कैब एग्रीगेटर ओला और उबर टेक्नोलॉजीज एक संभावित विलय पर विचार कर रही हैं. यह भी कहा गया है कि ओला के मुख्य कार्यकारी अग्रवाल ने अमेरिका में उबर के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की.

बिल्कुल बकवास : उबर से विलय की खबरों पर बोले ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल
नई दिल्ली. ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार को उस रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि ओला और उबर संभावित विलय पर विचार कर रहे हैं. अग्रवाल ने पोस्ट किया, ‘बिल्कुल बकवास. हम बहुत लाभदायक हैं और अच्छी तरह से बढ़ रहे हैं. अगर कुछ अन्य कंपनियां भारत से अपने कारोबार से बाहर निकलना चाहती हैं तो उनका स्वागत है! हम कभी विलय नहीं करेंगे.’ इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय कैब एग्रीगेटर ओला और उबर टेक्नोलॉजीज एक संभावित विलय पर विचार कर रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओला के मुख्य कार्यकारी अग्रवाल ने अमेरिका में उबर के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. उबर ने एक बयान में कहा, ‘यह रिपोर्ट गलत है. हम ओला के साथ विलय की बातचीत में नहीं है.’ ओला ने कहा कि यह एक मजबूत बैलेंस शीट के साथ दुनिया की सबसे अधिक लाभदायक राइड हेलिंग कंपनियों में से एक है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, “हम भारत में मार्केट लीडर हैं और अन्य प्लेयर्स की तुलना में काफी बड़े हैं. इसलिए, किसी भी तरह का मर्जर पूरी तरह से समीकरण से बाहर है. हमारा मानना है कि मोबिलिटी सेवाओं की बात करें तो भारत के पास अनलॉक करने के लिए बहुत अधिक अवसर हैं.’ दोनों कंपनियां अत्यधिक प्रतिस्पर्धी भारतीय बाजार में एक-दूसरे को पीछे करने की होड़ में लगी है और प्रोत्साहन व यात्रियों को छूट में अरबों खर्च कर चुकी हैं. उबर ने जनवरी 2020 में अपना लोकल फूड डिलिवरी बिजनेस उबर ईट्स को ज़ोमैटो को बेच दिया था, जबकि ओला ने अपने किराना वितरण व्यवसाय को बंद कर दिया और अपने इलेक्ट्रिक वाहन उद्यम, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अरबों डॉलर का निवेश किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ola Cab, UberFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 22:57 IST