हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव: CM जयराम ठाकुर ने ओपीएस पर बताया भाजपा का रुख
हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव: CM जयराम ठाकुर ने ओपीएस पर बताया भाजपा का रुख
Himachal Pradesh Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मत डाले जाएंगे. इससे पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बात की. सीएम ने संवाददाता विरेंद्र भारद्वाज के साथ न सिर्फ जमीन पर बात की बल्कि हेलिकॉप्टर में यात्रा के दौरान भी चुनावों के अपने अनुभवों को साझा किया.
मंडी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान न्यूज18 के साथ मंडी से कुल्लू और फिर कुल्लू से नाचन विधानसभा क्षेत्र तक का हवाई सफर किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने अपने जीवन में अब तक लड़े चुनावों को भी याद किया और बताया कि 1993 में उन्होंने पहला चुनाव मात्र 35 हजार रूपयों में लड़ा था, लेकिन आज चुनाव लड़ना काफी महंगा हो गया है. इस दौरान उन्होंने कुल्लू के ढालपुर मैदान में और नाचन के गोहर में दो चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.
अपनी चुनावी यात्रा के दौरान न्यूज 18 से उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान आज हर राजनैतिक दल प्रदेश भर में हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहा है. आज ये हेलिकॉप्टर उन्हीं हैलीपैड पर उतर रहे हैं जिनके निर्माण को लेकर कांग्रेसी कभी सरकार को गालियां निकालते थे. कांग्रेस को इस बात को समझना चाहिए कि आज सड़कों के निर्माण के साथ हवाई सेवाओं का विस्तार भी प्रदेश की जरूरत है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में हेलिपैड बनाए हैं.
ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस पर जयराम ठाकुर ने भाजपा का रुख स्पष्ट करते हुए कहा, ओपीएस को लेकर राज्य सरकार भी गंभीर है, लेकिन हम इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहते. कांग्रेस की सरकारों ने सिर्फ कर्मचारियों को बरगलाने के लिए ओपीएस की बहाली की है; जबकि हकीकत यह है कि जब तक केंद्र सरकार नहीं चाहेगी तब तक ओपीएस नहीं दिया जा सकता.
सीएम जयराम ठाकुर ने आगे कहा, पांच वर्षों तक कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं था. सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेसी बेबुनियादी आरोप लगाते रहे. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी वर्गो का समान दृष्टि से विकास किया है. भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसमें सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा है. प्रदेश में पहली बार महिलाओं के लिए अलग से संकल्प पत्र जारी किया गया है. आधी आबादी का भाजपा ने हमेशा मान सम्मान किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CM Jairam Thakur, Himachal Pradesh Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 10:14 IST