G20 Meeting in India: भारत की अध्यक्षता में राजस्थान के उदयपुर में होगी पहली बैठक
G20 Meeting in India: भारत की अध्यक्षता में राजस्थान के उदयपुर में होगी पहली बैठक
Rajasthan News: भारत G20 देशों की मेजबानी करने जा रहा है. एक दिसंबर से उदयपुर में शुरू हो रही बैठक की अध्यक्षता भारत करेगा. इस बैठक में भारत के साथ अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, युनाईटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
हाइलाइट्सG20 देशों की पहली बैठक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होगी. भारत की अध्यक्षता में G20 देशों की वैश्विक मुद्दों पर चर्चा शुरू होगी. एक दिसंबर से आगामी एक साल तक आयोजित होंगी G20 ये बैठकें.
उदयपुर. वैश्विक मंच पर भारत की पकड़ बढ़ती जा रही है. इस बार भारत को जी 20 देशों का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है. एक दिसंबर से भारत जी 20 देशों की अध्यक्षता करेगा; और यह मौका भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण मुद्दों में वैश्विक एजेंडे में योगदान का अवसर प्रदान करेगा. भारत की मेजबानी में पहली बैठक का गौरव राजस्थान के उदयपुर को मिलने जा रहा है. उदयपुर से ही वैश्विक एजेंडों पर चर्चा शुरू होगी.
जी 20 देशों की आगामी एक साल तक होने वाली बैठकों को शेरपा और फाइनेंस ट्रैक में विभाजित किया गया है. उदयपुर में शेरपा बैठक में रोजगार, स्वास्थ्य, डिजिटल अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश और उद्योग, पर्यावरण और जलवायु, उर्जा, भ्रष्टाचार विरोधी, कृषि, महिला सशक्तिगण, पर्यटन और संस्कृति के विषय पर चर्चा होगी. बैठक की तैयारियां जोरों पर हैं. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने राजस्थान के आला प्रशासनिक अधिकारियों सहित उदयपुर के अधिकारियों को तैयारियां पुरी करने के लिये निर्देशित कर दिया है.
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नगराज नायडू के अनुसार, उदयपुर में पहली बैठक आयोजित होनी है, ऐसे में यहां की तैयारियों से भारत की साख जुड़ी रहेगी. विदेश मंत्रालय के अधिकरियों ने स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित भी किया और कहा कि उदयपुर को जी 20 देशों की बैठक के दौरान पूरी दुनिया के सामने नजीर पेश करनी है.
उदयपुर जिला प्रशासन भी उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के लिये सजाने की तैयारी कर रहा है. शहर की सभी सड़कों को 30 नवंबर तक दुरूस्त करने के लिये युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है तो वहीं सड़कों के किनारें की दीवारों पर भी आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है जो राजस्थान की संस्कृति से जी 20 देशों के प्रतिनिधियों को रूबरू कराएगी.
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय की टीम ने बैठकों से जुडे सभी स्थानों सहित प्रतिनिधियों के घूमने के स्थानों का भी चयन कर लिया है. जी 20 देशों के प्रतिनिधियों की यह बैठक सिटी पैलेस स्थित दरबार हॉल में आयोजित होगी. उदयपुर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार के अनुसार, तीन दिन तक शहर में सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था रहेगी. उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि यहां आने वाले विदेश मेहमानों को देशी स्वाद चखाने की भी व्यवस्थाएं की गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी 20 देशों की अध्यक्षता का लोगों, थीम और वेबसाइट को लॉंच कर दिया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का भी संदेश दिया है. ऐसे में उदयपुर से शुरू होने वाले बैठकों के दौर में प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूव वैश्विक एजेंडे पर चर्चा होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: G20 Summit, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 09:36 IST