बॉस को कहो मुझे नौकरी से न निकालें इंडिगो देरी पर फूट-फूटकर रोया यात्री

Indigo Flights Delays Viral Video: इंडिगो की बड़ी लेटलतीफी और कैंसिलेशन से देशभर के एयरपोर्ट्स पर हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक रोते हुए कहता है कि उसके बॉस से कोई कह दे कि उसे नौकरी से न निकाला जाए. कई यात्रियों ने सूचना के अभाव, स्टाफ की कमी और भारी अव्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. DGCA ने इंडिगो को तलब किया है.

बॉस को कहो मुझे नौकरी से न निकालें इंडिगो देरी पर फूट-फूटकर रोया यात्री