BSF: मोर्टार से जख्‍मी हुआ शरीर फिर भी नहीं छोड़ा मोर्चा मिला वीरता पदक

BSF in Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में अभूतपूर्व युद्ध कौशल का प्रदर्शन करने वाले बीएसएफ के एएसआई बीटी राजप्पा, कांस्टेबल मनोहर ज़ालक्सो, डीसी रवींद्र राठौर, इंस्पेक्टर देवीलाल, हेड कांस्टेबल साहिब सिंह और कांस्टेबल कंवराज सिंह को वीरता पदक से सम्‍मानित किया गया है.

BSF: मोर्टार से जख्‍मी हुआ शरीर फिर भी नहीं छोड़ा मोर्चा मिला वीरता पदक