ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिजनों और घायलों को मुआवजे का ऐलान जानें कितना मिलेगा
ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिजनों और घायलों को मुआवजे का ऐलान जानें कितना मिलेगा
Odisha Train Accident: ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरेई स्टेशन पर सोमवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर यात्रियों के लिए बने वेटिंग हॉल में जा घुसी. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. रेल मंत्री ने इस दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल होने पर 1 लाख रुपये और घायलों के अन्य मामलों में 25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.
हाइलाइट्सओडिशा के कोरई जिले में ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है.रेल मंत्री ने इस दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मालगाड़ी डिरेल की इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.
भुवनेश्वर. ओडिशा में सोमवार सुबह एक ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना जाजपुर जिले के कोरेई स्टेशन की है. सुबह तकरीबन 6 बजकर 40 मिनट पर एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर यात्रियों के लिए बने वेटिंग हॉल में जा घुसी. हादसे में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं रेल मंत्री ने इस दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल होने पर 1 लाख रुपये और घायलों के अन्य मामलों में 25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
साथ ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मालगाड़ी डिरेल की इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को पर्याप्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर राहत कार्य जारी है. घटना के कारण दो रेलवे लाइन भी बाधित हो गई हैं. इन लाइनों को बहाल करने के लिए घटना स्थल पर रेलवे विभाग की टीमें लगी हुई हैं. घटना की खबर सुनते ही रेलवे के तमाम आलाधिकारी घटना को लेकर मौके का जायजा लेने पहुंच गए.
पढ़ें- गुजरात चुनाव: पहली बार मैदान में उतरे हार्दिक पटेल के लिए आसान नहीं होगा वीरमगाम सीट जीतना
इस घटना में मालगाड़ी की कुल 12 बोगियां पटरी से उतर गईं. बताया जा रहा है कि संतुलन खोने के बाद इनमें से 3-4 बोगियां यात्रियों के लिए बने वेटिंग हॉल में घुस गई. इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना में स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज को भी नुकसान पहुंचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian railway, Odisha, Train accidentFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 12:20 IST