22 साल के बैटर ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड शतक ठोक मनाया जश्न 17 साल में पहली

IPL 2024 CSK vs GT: गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतकीय पारी पारी खेली. 22 साल के साई सुदर्शन ने इसके साथ ही आईपीएल का बरसों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

22 साल के बैटर ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड शतक ठोक मनाया जश्न 17 साल में पहली
नई दिल्ली. 22 साल के बैटर साई सुदर्शन ने आईपीएल का बरसों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतकीय पारी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए. साई सुदर्शन आईपीएल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला खेला गया. आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. मेजबान गुजरात टाइटंस के ओपनर्स साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और ऐसी पार्टनरशिप की, जो आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई. शुभमन गिल और साई सुदर्शन दोनों ने ही इस मैच में शतक लगाए. दोनों ने ही 50-50 गेंदों पर अपने शतक पूरे किए. शुभमन गिल का यह आईपीएल में छठा शतक है तो साई सुदर्शन ने पहली बार यह कारनामा किया है. Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2024, Shubman gillFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 21:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed