कांग्रेस की मीटिंग से थरूर नदारद PM मोदी के प्रोग्राम में ठहाके लगाते दिखे थे

वोटर ल‍िस्‍ट के स्‍पेशल इंटेंस‍िव रिवीजन (SIR) के विरोध में कांग्रेस आक्रामक है, लेकिन शशि थरूर की मीटिंग से गैरमौजूदगी ने पार्टी में एकजुटता और उनके रुख पर राजनीतिक सवाल खड़े कर दिए हैं. खास बात, यही शश‍ि थरूर एक द‍िन पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम में ठहाके लगाते नजर आए थे.

कांग्रेस की मीटिंग से थरूर नदारद PM मोदी के प्रोग्राम में ठहाके लगाते दिखे थे