मम्पी-पापा की हां के बिना FB WhatsApp नहीं चला पाएंगे बच्चे आ रहा ऐसा कानून
मम्पी-पापा की हां के बिना FB WhatsApp नहीं चला पाएंगे बच्चे आ रहा ऐसा कानून
Children Social Media: बच्चों के लिए सोशल मीडिया चलाना आने वाले समय में कठिन होने जा रहा है. केंद्र सरकार ऐसा कानून लाने की तैयारी में जिसमें बच्चों को सोशल मीडिया यूज करने के लिए माता-पिता की मंजूरी लेनी होगी.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन रूल्स, 2025 के मसौदे के अनुसार, डेटा फिड्युसरी को बच्चे के किसी भी व्यक्तिगत डेटा के प्रसंस्करण से पहले माता-पिता की सत्यापन योग्य सहमति सुनिश्चित करनी होगी।
इससे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य वेबसाइटों पर बच्चे की गोपनीयता दोगुनी सुनिश्चित होगी
डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट, 2023 को संसद ने 2023 में पारित किया था। मसौदा नियम, एक बार अंतिम रूप दिए जाने और अधिसूचित होने के बाद लागू हो जाएँगे। केंद्र ने मसौदा नियमों पर जनता से टिप्पणी करने और अपनी प्रतिक्रिया भेजने के लिए 18 फरवरी, 2025 तक की समयसीमा तय की है
मसौदे के अनुसार, डेटा फिड्युसरी को यह सुनिश्चित करने के लिए उचित तकनीकी और संगठनात्मक उपाय अपनाने होंगे कि बच्चे के किसी भी व्यक्तिगत डेटा के प्रसंस्करण से पहले माता-पिता की सत्यापन योग्य सहमति प्राप्त की जाए।
डेटा फिड्युसरी यह भी सुनिश्चित करेगा कि खुद को माता-पिता के रूप में पहचानने वाला व्यक्ति एक वयस्क है जिसकी पहचान की जा सकती है।
Tags: Facebook India, Social media, WhatsappFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 22:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed