अगर आपमें हैं ये स्किल्स तो मिल जाएगी गूगल में नौकरी फटाफट शुरू कर दें तैयारी

Jobs in Google: गूगल में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को एकेडमिक क्वॉलिफिकेशन के साथ ही अपनी स्किल्स पर भी काम करने की जरूरत है. गूगल अपने सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर काफी सख्त है. गूगल में नौकरी करने के लिए युवाओं में कुछ खास स्किल्स का होना जरूरी है. इनके बिना यहां जॉब सिक्योर नहीं की जा सकती है.

अगर आपमें हैं ये स्किल्स तो मिल जाएगी गूगल में नौकरी फटाफट शुरू कर दें तैयारी
नई दिल्ली (Jobs in Google). गूगल में नौकरी के लिए टेक्निकल और मैनेजमेंट बैकग्राउंड के युवाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. गूगल के ऑफिस दुनियाभर में हैं. यहां जॉब करने के लिए अपने रिज्यूमे को अप-टु-डेट रखना जरूरी है. उसमें अपनी एकेडमिक क्वॉलिफिकेशन के साथ ही स्किल्स और प्रोजेक्ट की जानकारी भी जरूर दें. इससे आपके शॉर्टलिस्ट होने के चांसेस बढ़ जाएंगे. इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी कंपनी सबसे पहले रिज्यूमे के आधार पर ही कैंडिडेट को जज करती है. गूगल में नौकरी के लिए google.com/careers पर वैकेंसी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप जॉब सर्चिंग साइट्स यानी लिंक्डइन, नौकरी डॉट कॉम, इनडीड आदि पर भी जॉब से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स देख सकते हैं. गूगल में नौकरी के लिए वहां काम कर रहे लोगों से कनेक्ट होना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है. इससे वहां का वर्क कल्चर समझ में आ जाएगा और कंपनी का फर्स्ट हैंड रिव्यू भी मिल जाएगा. Google Jobs Skills: गूगल में नौकरी के लिए क्या स्किल्स चाहिए? गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले अपनी स्किल्स और योग्यता को गूगल की जरूरत के हिसाब से तैयार करें. Technical Skills: गूगल में नौकरी के लिए टेक्निकल स्किल्स: 1. प्रोग्रामिंग भाषाएं (जावा, पाइथन, सी++ आदि) 2. डेटा स्ट्रक्चर और अल्गोरिदम 3. कंप्यूटर साइंस के बेसिक्स 4. वेब डेवलपमेंट (एचटीएमएल, सीएसएस, जावास्क्रिप्ट) 5. डेटाबेस मैनेजमेंट 6. क्लाउड कंप्यूटिंग (गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म, एमेजॉन वेब सर्विसेस) यह भी पढ़ें- गूगल में फ्रेशर को भी मिलती है लाखों की सैलरी, कर लें ये कोर्स, बन जाएगी लाइफ Soft Skills: गूगल में नौकरी के लिए सॉफ्ट स्किल्स: 1. कम्युनिकेशन स्किल्स 2. टीमवर्क और सहयोग 3. प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स और एनालिसिस 4. लीडरशिप और मैनेजमेंट 5. टाइम मैनेजमेंट और प्रायोरिटी सेटिंग 6. अपडेट्स और इनोवेशन से परिचित होना यह भी पढ़ें- बीटेक की 10 पॉपुलर ब्रांच, डिग्री मिलते ही लगेगी नौकरी, लाखों में होगी सैलरी Jobs in Google: गूगल में नौकरी के लिए खास स्किल्स 1. गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म की जानकारी 2. मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 3. डेटा विजुअलाइजेशन और एनालिटिक्स 4. यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन 5. स्केलेबल और सिक्योर सिस्टम डिजाइन यह भी पढ़ें- BCA और BTech में क्या अंतर है? सिलेबस, नौकरी और सैलरी तक में जानें फर्क Google Jobs Qualification: गूगल में नौकरी के लिए जरूरी योग्यता 1. बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री (कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में) 2. 2-5 साल का अनुभव (पोस्ट पर निर्भर करता है) 3. अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड Tags: Abroad Education, Google, Jobs newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 12:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed