राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने जताई ये बड़ी इच्छा राजनीतिक गलियारों में मची खलबली

Ajay Maken expressed desire to quit post: राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से सियासी तूफान की आहट आ रही है. इस बार अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी का पद छोड़ने की इच्छा जताई है. माकन ने बीते 8 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर अपनी इच्छा व्यक्त की है.

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने जताई ये बड़ी इच्छा राजनीतिक गलियारों में मची खलबली
हाइलाइट्सराजस्थान कांग्रेस के प्रभारी हैं अजय माकनमाकन ने आठ नवंबर को लिखी है कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठीमाकन ने कहा कि 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम के बाद पद पर नहीं रहना चाहते हैं जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की राजनीति (Rajasthan Congress Politics) में एक बार फिर से उथलपुल मच गई है. यह हलचल मची है राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) एक इच्छा से. पार्टी सूत्रों के मुताबिक माकन ने 8 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर प्रदेश प्रभारी का पद छोड़ने की पेशकश की है. इसके लिए उन्होंने बीते 25 सितंबर को राजधानी जयपुर में हुए सियासी घटनाक्रम का हवाला दिया है. अजय माकन ने कहा कि उसके बाद वे पद पर नहीं बने रहना चाहते. उनकी मांग की कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आने तक नए इंचार्ज की नियुक्ति होनी चाहिए. माकन की यह इच्छा सामने आने के बाद राजस्थान के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. राजस्थान में बीते 25 सितंबर सीएम की कुर्सी को लेकर खासा बवाल मचा था. 25 सितंबर को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कांग्रेस आलाकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी अजय माकन के सामने सीएम पद के लिए एक लाइन का प्रस्ताव पास होना था. उस समय समय सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले थे. माना जा रहा था कि इस बैठक में सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव पारित होना था. लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस में बगावत हो गई. सीएम पद की लड़ाई पूरी तरह से सड़क पर आ गई थी गहलोत गुट के विधायक बैठक में नहीं गए और उन्होंने मंत्री शांति धारीवाल के घर बैठक की. बाद में गहलोत गुट के विधायक बस में भरकर विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी के आवास पर गए. वहां करीब 89 विधायकों ने सामूहिक रूप से अपने इस्तीफे उनको सौंप दिए. दूसरी तरफ खड़गे और माकन होटल में विधायकों का इंतजार करते ही रह गए. 25 सितंबर के इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस में सीएम पद की लड़ाई पूरी तरह से सड़क पर आ गई थी. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Kotputli में ACB का सर्च अभियान, 1 किलो सोने के बिस्किट और 8 लाख कैश बरामद | Latest Hindi News Pokran News | कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, हादसे में पांच लोग घायल | Latest Hindi News Kota News | व्यापारी को धमकी देने के मामले में आया नया मोड़, दुसरे पक्ष ने Social Media पर दी सफाई Rajasthan में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को बड़ा झटका, तबादलों के लिए करना पड़ेगा इतंजार | Hindi News Bullet 100 | देखिए Rajasthan की अब तक की बड़ी खबरें | Rajasthan Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan सरदारशहर उपचुनाव: कांग्रेस ने खेला सहानुभूति का कार्ड, भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल को थमाया टिकट Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Udaipur Railway Track Blast क्या आतंकी या नक्सली साजिश का हिस्सा था या फिर किसी और की शरारत? जोधपुर के मंडोर उद्यान में होगा 3D लाइट एंड साउंड शो, गौरवशाली इतिहास की मिलेगी जानकारी Jaipur News | 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार, गंभीर रूप से घायलों में एक ने तोड़ा दम | Latest News RSMSSB Sarkari Naukri 2022: हेल्थ विभाग में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, आवेदन प्रक्रिया शुरू, होगी अच्छी सैलरी राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर कांग्रेस की देशभर में काफी किरकिरी हुई थी इस सियासी घटनाक्रम से कांग्रेस की देशभर में काफी किरकिरी हुई थी. उसके बाद खड़गे और माकन बिना प्रस्ताव लिए अगले दिन बैरंग ही वापस दिल्ली लौट गए. हालांकि इस घटनाक्रम के बाद माना जा रहा था कि पार्टी आलाकमान गहलोत से खफा हो गए हैं. बाद में गहलोत दिल्ली गए और उन्होंने पूरे घटनाक्रम के लिए सोनिया गांधी से माफी भी मांगी थी. बताया जा रहा है कि तभी से माकन का राजस्थान से मन उखड़ा हुआ है. करीब पौने दो महीने चुप्पी साधे बैठ रहे माकन ने आखिरकार अब राजस्थान छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी. सियासी गलियारों में इसके कई मायने लगाए जा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ajay maken, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 14:30 IST