ATM में मिला कार्ड की जानकारी चुराने वाला डिवाइस लगाने वालों का वीडियो CCTV में कैद

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में डाटा कॉपियर डिवाइस इंस्टॉल किया गया था. इससे ग्राहकों के एटीएम कार्ड का डाटा चोरी किया जाता है. इसे इंस्टॉल करने वाले दो लोगों को एटीएम में लगे सीसीटीवी के फुटेज में देखा गया. साइबर पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

ATM में मिला कार्ड की जानकारी चुराने वाला डिवाइस लगाने वालों का वीडियो CCTV में कैद
मुंबई. अंधेरी वेस्ट में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में डाटा कॉपियर डिवाइस लगाते हुए दो लोगों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. यह डिवाइस डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करने में काम आता है. इससे एटीएम कार्ड के नंबर और पिन की जानकारी निकाली जाती है. इसके अलावा कार्ड यूजर के पिन नंबर को देखने के लिए एक छोटा कैमरा भी लगाया जाता है. इस मामले में सोमवार को अंबोली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे, दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस डिवाइस को ‘डाटा स्किमर’ कहा जाता है. ATM में कैश भरने वाले कर्मचारियों को मिला ये डिवाइस द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने यह डिवाइस 21 सितंबर को इंस्टॉल किया था. फिर एटीएम मशीन में नकदी भरने वाले कुछ लोगों को इंस्टॉलेशन के चंद घंटे बाद ही इस डिवाइस के लगे होने का पता चल गया. उन्होंने इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को दी. अधिकारी यह जानकर हैरान हुए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. यह डाटा कॉपियर डिवाइस पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि साइबर टीम उन दो लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, जो बैंक द्वारा दिए गए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. साइबर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी अंबोली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर बंदोपंत बंसोडे ने कहा कि साइबर पुलिस टीम ‘स्किमर डिवाइस’ से डेटा जुटाने में लगी हुई है. इससे यह पता लगाया जा सके कि डिवाइस इंस्टॉल होने के बाद कितने ग्राहक एटीएम में आए थे. पुलिस शिकायत में बैंक कर्मचारी दीपक जाधव ने कहा कि एटीएम को रिफिल करते समय, कस्टोडियन ने कार्ड स्लॉट में कार्ड का डेटा कॉपी करने वाली मशीन को देखा. इसके साथ ही कार्ड के पिन को कैप्चर करने के लिए ठीक ऊपर एक कैमरा लगाया गया था. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्किमर इंस्टॉल करने के बाद दो ग्राहक एटीएम पर गए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: ATM machine, Crime News, Cyber Fraud, Cyber ​​Crime, MumbaiFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 18:15 IST