हरियाणाः ड्राइवर के नाम पर कंपनी बनाई शराब कारोबारी ने 110 करोड़ का कारोबार किया अब जान का खतरा
हरियाणाः ड्राइवर के नाम पर कंपनी बनाई शराब कारोबारी ने 110 करोड़ का कारोबार किया अब जान का खतरा
शराब कारोबारी ने अपने 15 हजार रुपये तनख्वाह पाने वाले ड्राइवर के नाम से कंपनी खोल, उसमें 110 करोड़ का कारोबार किया और उसके नाम से कई खाते खोल मोटी कमाई की. मालिक ने उस कंपनी के नाम पर शराब के ठेके खोल अवैध शराब बेची और जेल की हवा ड्राइवर को खानी पड़ी.
अंबाला. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के समक्ष पेश होकर पानीपत के एक शराब कारोबारी के पूर्व ड्राईवर ने बड़े आरोप लगाए हैं. शराब कारोबारी ने अपने 15 हजार रुपये तनख्वाह पाने वाले ड्राइवर के नाम से कंपनी खोल, उसमें 110 करोड़ का कारोबार किया और उसके नाम से कई खाते खोल मोटी कमाई की. मालिक ने उस कंपनी के नाम पर शराब के ठेके खोल अवैध शराब बेची और जेल की हवा ड्राइवर को खानी पड़ी. इस मामले में विज के सामने पेश हो ड्राइवर ने सुरक्षा की मांग की तो विज ने जांच के आदेश देते हुए पीड़ित को सुरक्षा प्रदान करवाई.
गृहमंत्री अनिल विज के पास पानीपत के एक नामी शराब कारोबारी के पूर्व ड्राईवर ने शिकायत सौंपी है कि वह कारोबारी नरेंद्र नारवाल नंद उसके नाम से शराब के ठेके लिए और उसमें पर अवैध तरीके से शराब बेची, जिसके लिए उसे जेल तक जाना पड़ा.
शिकायकर्ता ड्राइवर के अनुसार, उसकी तनख्वाह मात्र 15 हजार थी और जिस शराब कंपनी के ठेके उसके नाम से थे, उस कंपनी ने 110 करोड़ का कारोबार किया. अब उसने नरेंद्र नारवाल के पास से काम छोड़ दिया है, जिसके बाद अब उसे जान का खतरा है. आपके शहर से (अंबाला) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अंबाला अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार
Crime News: शख्स ने छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका का किया मर्डर, शव को बोरी में बांधकर नाले में बहाया
हरियाणाः खाने के पैसे मांगे तो साथी ने रसोइये की कर दी हत्या, हुआ फरार
सर्जरी के लिए लेडी डॉक्टर ने उतारी सोने की चूड़ियां, वापस लौटी तो रह गई हैरान, थाने पहुंचा मामला
Haryana Teacher Bharti 2022: सरकारी शिक्षकों की 4400 से अधिक वैकेंसी, 1,50,000 तक मिलेगी सैलरी, 21 नवम्बर से करें आवेदन
HPSC Recruitment 2022: पंचायत विभाग में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, होगी अच्छी सैलरी
हरियाणाः फूड सप्लीमेंट की आड़ में बना रहे थे कैंसर की नकली दवा, MBBS डॉक्टर, MBA और इंजीनियर सहित 7 गिरफ्तार
हरियाणा में चल रही पलटू प्रवृत्ति और घोटालों की सरकार, नहीं हो रही जांचः हुड्डा
हरियाणा में फिर जाट आरक्षण आंदोलन की सुगबुगाहट, सरकार को चेताया
हरियाणाः मां के साथ रोड क्रॉस कर रहा 7 साल का बच्चा बस की चपेट में आय़ा, PGI रेफर
हरियाणा में मर्डरः रंजिश में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी किरायेदार फरार
HBSE Supplementary Result 2022: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां करें चेक हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अंबाला अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार
अनिल विज ने शिकायत सुनते ही तुरंत एक्शन लिया और पानीपत पुलिस को एक्शन लेने और पीड़ित कुलबीर सिंह को सुरक्षा देने के आदेश दिए. जितनी देर कुलबीर अंबाला में है, तब तक उसे अंबाला पुलिस ने सुरक्षा दी. प्रभावित कुलबीर सिंह ने बताया कि नरेंद्र नारवाल ने मिस्टर कुलबीर कंपनी बनाकर मेरे नाम पर 110 करोड़ रुपए का कारोबार किया. ऐसे में जब भी कोई हादसा या फिर पुलिस शराब पकड़ती थी तो मुझे थाने जाना पड़ता था. एक बार मैंने जेल भी काटी है. अब मुझे हमेशा डर लगा रहा है और उनका गैंग के साथ भी संपर्क है. आज मैं गृहमंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचा हूं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि कुछ नहीं होगा. मंत्री महोदय ने मुझे पुलिस सुरक्षा दी है. अभी मैं चार दिन बाद घर गया और मेरे पास गुरुग्राम पुलिस का फोन आया और पता करने पर मुझे कहा गया कि तुझे 24 घंटे में उठा लेंगे.
कई बैंकों में खाते खुले हुए हैं- पीड़ित
पीड़ित कुलबीर सिंह ने बताया कि मुझे काफी समय के बाद में पता चला कि मेरे नाम पर कई बैंकों में एकाउंट खुले हुए हैं और मेरे एकाउंट को भी नरेंद्र नारवाल का आदमी अनिल परूथी ही साईन करता थाय मन्नु नाम का शख्स कंपनियों का लेन देन करता है. वह लोग ही मेरे फर्जी साइन करते थे. मेरा एक पर्सनल एकाउंट है और उसमें अपना वेतन डालता था और उसी से अपना घर चलाता था.
क्या बोले हरियाणा सरकार के मंत्री विज
गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि शिकायत पानीपत से आई है. लिखित शिकायत दी है और मामले में अधिकारियों से बातचीत की है और इस मामले में ईडी से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो सके. इस मामले में पानीपत एसपी को भी कुलबीर को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है. साथ ही पानीपत पुलिस को अंबाला से ही आकर सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है. गृहमंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद पानीपत पुलिस अंबाला पहुंची और देर शाम पीड़ित कुलबीर को सुरक्षा प्रदान की और अपने साथ पानीपत लेकर गई. पानीपत पुलिस के ASI ने बताया गृहमंत्री और उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद वे कुलबीर को साथ सुरक्षा में ले जाने आए हैं. आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के आदेशों अनुसार की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Haryana police, Home Minister Anil VijFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 11:43 IST