पप्पीज को बचाने 50 फीट गहरे कुएं में उतरी QRT रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
पप्पीज को बचाने 50 फीट गहरे कुएं में उतरी QRT रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
Jaipur news: जयपुर ग्रामीण के बस्सी इलाके में बिना मुंडेर के कुंए में गिरे में दो पप्पीज को बचाने के लिए क्विक रेस्पॉस टीम (QRT) ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसके लिए QRT रात के अंधेरे में करीब 50 फीट गहरे कुंए में उतरी और पप्पीज को जिंदा सकुशल बाहर निकाला.
हीरालाल सैन.
जयपुर. आपने अक्सर इंसानों को बचाने के लिए किए जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में सुना होगा. लेकिन जयपुर में बिना मुंडेर के कुंए में गिरे दो पप्पीज (कुत्ते के बच्चे) को बचाने के लिए भी क्विक रेस्पॉस टीम (QRT) ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. QRT ने 50 फीट गहरे कुंए में उतरकर दोनों पप्पीज को जिंदा सकुशल बाहर निकाल लिया. ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन के उदासीन और लापरवाह रवैए को लेकर नाराजगी जताई है. वहीं जिला कलेक्टर का आभार जताया है. यह रेस्क्यू ऑपरेशन सुजानपुरा रोड स्थित छीतर पटेल की ढाणी में राजूलाल शर्मा के खेत में बने कुंए पर चलाया गया था.
जानकारी के अनुसार पप्पीज को बचाने का यह रेस्क्यू ऑपेरशन जयपुर के बस्सी इलाके में किया गया. बस्सी के सुजानपुरा रोड पर एक खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में बुधवार रात को श्वान के 2 छोटे बच्चे गिर गए थे. वे रातभर कुएं में पड़े तड़पते रहे. गुरुवार को सुबह आस पास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने स्वयं के स्तर पर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन वे असफल रहे.
स्थानीय प्रशासन ने संसाधनों का अभाव बताकर खड़े कर दिए थे हाथ
इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते उन्होंने हाथ खड़े कर पल्ला झाड़ लिया. बाद में ग्रामीणों ने जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी को मामले से अवगत कराया. कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा. कलेक्टर के निर्देश पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने श्वान के दोनों बच्चों को कुएं से बाहर निकाला.
यूं चला ग्रामीणों की गुहार का सिलसिला
ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह पप्पीज को अपने स्तर पर बचाने प्रयास करने के बाद बस्सी नगर पालिका को सूचना दी थी. सूचना पर नगर पालिका के 2 कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. लेकिन वे सड़क से ही मामले की जानकारी लेकर वापस लौट गए. उसके बाद ग्रामीणों ने SDM को इससे अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. आखिरकार ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से दोनों पप्पीज को बचाने की गुहार लगाई. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेकर रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार रात को कुएं से दोनों बच्चों को बाहर निकाला.
Tags: Big news, Rescue operationFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 13:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed