कार्तिक माह में बंट रही Free Saree! बिना मदद ये परिवार निभा रहा अनोखी परंपरारा

Free Saree Distribution: विजय नगर जिले के कारलम गांव में बाणान श्रीनिवास राव और उनकी पत्नी भाग्यलक्ष्मी हर कार्तिक मास में अपने खर्च पर अन्नदान और वस्त्र वितरण करते हैं, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होते हैं. यह सेवा बिना किसी बाहरी सहायता के होती है.

कार्तिक माह में बंट रही Free Saree! बिना मदद ये परिवार निभा रहा अनोखी परंपरारा
विजयनगरम: कार्तिक मास में हर घर और मंदिर पूजा-पाठ से जगमगा उठता है और भक्ति से भरपूर वातावरण रहता है. भक्तजन दीप आराधना करते हुए आध्यात्मिक भावना में डूबे रहते हैं. इस समय, बहुत से भक्त अपने घर आए लोगों को अन्नदान करके संतोष प्राप्त करते हैं. कुछ दंपति कहते हैं, “ऐसा करने से बहुत खुशी मिलती है.” अब सवाल यह है कि वे दंपति कौन हैं और कहाँ रहते हैं? चलिए, Local 18 के माध्यम से उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं. विजय नगर जिले के दंपति की सेवा विजय नगर जिले के चिपुरुपल्ली मंडल के कारलम गाँव के रहने वाले बाणान श्रीनिवास राव और श्रीमती भाग्यलक्ष्मी, पिछले छह वर्षों से अपने खर्च पर हर कार्तिक मास में शिवालय में अन्नदान का आयोजन कर रहे हैं. यह अन्नदान हर साल पाँच हफ्तों तक चलता है. इस साल भी उन्होंने परंपरा के अनुसार अन्नदान की व्यवस्था की है. बिना किसी सहायता राशि पर निर्भरता बाणान दंपति बिना किसी सहायता राशि के, अपने निजी धन से ही इस अन्नदान का आयोजन करते हैं. प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक अन्नदान किया जाता है, जिसमें लगभग 300 से अधिक ग्रामवासी और यात्री भाग लेते हैं. गाँव के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, बच्चे और खेतों में काम करने वाले किसान भी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. पर्यावरण को हानि से बचाने के लिए यह अन्नदान प्लास्टिक मुक्त तरीके से किया जाता है. स्टील की प्लेटों, गिलासों और केले के पत्तों का उपयोग करके पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाता है. वस्त्र दान की परंपरा प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के तीसरे सोमवार को बुजुर्गों को साड़ियां और कंबल वितरित किए जाते हैं. यह केवल गाँव के निवासियों के लिए ही नहीं बल्कि आसपास के गाँवों से आईं गरीब महिलाओं और बुजुर्गों को भी इस वस्त्र दान का लाभ मिलता है. बाणान श्रीनिवास राव ने Local 18 को बताया, “शिव जी की कृपा से हम इस कार्तिक मास में अन्नदान का आयोजन कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि ऐसी सेवा करने से उन्हें बहुत संतोष मिलता है. Tags: Andhra Pradesh, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 13:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed