समोसे ने बदली जिंदगी 7500 लोगों को लिया गोद सरकारी नौकरी के लिए छोड़ा विदेश

Raj Kamal Yadav IAS: हिमाचल प्रदेश का समोसा कांड चर्चा में है. हर कोई इसी की बात कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी एक समोसे ने ही एक शख्स को आईएएस अफसर बना दिया था? हम बात कर रहे हैं आईएएस राज कमल यादव की. इनसे यूपीएससी इंटरव्यू में समोसे से जुड़ा सवाल पूछा गया था.

समोसे ने बदली जिंदगी 7500 लोगों को लिया गोद सरकारी नौकरी के लिए छोड़ा विदेश
नई दिल्ली (Raj Kamal Yadav IAS). राज कमल यादव यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उनके यूपीएससी इंटरव्यू की अक्सर चर्चा की जाती है. देश के सबसे कठिन इंटरव्यू में शामिल सिविल सेवा इंटरव्यू में उनसे समोसे से जुड़ा सवाल पूछा गया था. आज जब हिमाचल प्रदेश का समोसा कांड चर्चा में है तो आईएएस राज कमल यादव के इस इंटरव्यू की याद आना लाजिमी था. आखिर समोसे से जुड़े सवाल ने उनकी किस्मत का फैसला लेने में मदद की थी. आईएएस राज कमल यादव आर्मी में जाना चाहते थे (Raj Kamal Yadav IAS Biography). अपना सपना साकार करने के लिए उन्होंने सैनिक स्कूल में एडमिशन लिया था. किसी वजह से उनका यह सपना अधूरा रह गया. लेकिन उनके मन से देशसेवा का जुनून खत्म नहीं हुआ. इसके लिए उन्होंने विदेश में नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया था. उनकी कहानी काफी मोटिवेशनल है. एनडीए परीक्षा में फेल होने पर भी उन्होंने हार नहीं मानी थी और देशसेवा के अन्य विकल्पों पर फोकस करने लगे थे. Raj Kamal Yadav IAS: उत्तर प्रदेश से गहरा नाता आईएएस राज कमल यादव उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद के रहने वाले हैं. उनके पिता कमल किशोर यादव ग्रामीण बैंक में काम करते थे. राज कमल बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थे. क्लास 6 तक की पढ़ाई शिकोहाबाद से करने के बाद उन्होंने 7वीं में सैनिक स्कूल, लखनऊ में एडमिशन हासिल कर लिया था. सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट में अच्छी रैंक होने की वजह से उन्हें स्कॉलरशिप मिल गई थी. वहीं से उनके मन में सेना में नौकरी करने की ललक जगी थी. यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS अफसर, सैलरी सिर्फ 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों में नेटवर्थ Raj Kamal Yadav Education: एनडीए इंटरव्यू में हुए फेल राज कमल यादव ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद एनडीए की तैयारी शुरू कर दी. वह एनडीए लिखित परीक्षा में सफल भी हो गए थे लेकिन इंटरव्यू में फेल होने की वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था (NDA Exam). इसके बाद वह प्री मेडिकल टेस्ट में भी फेल हो गए थे (AIPMT). फिर ‘ऑल इंडिया प्री वेटरनरी टेस्ट (AIPVT) में अच्छी रैंक और स्कॉलरशिप हासिल कर उन्होंने मद्रास वेटरनरी कॉलेज में एडमिशन लिया था. यूनिवर्सिटी ने पहुंचा दिया अमेरिका राज कमल यादव सीडीएस यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विस के जरिए फौज में भर्ती होना चाहते थे. तभी पढ़ाई के दौरान उन्हें पता चला कि वेटरनरी कोर्स के जरिए भी आर.वी.सी. (Remount Veterinary Corps) से सेना में नौकरी कर सकते हैं. इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी के साथ वह यूपीएससी परीक्षा पर भी फोकस करने लगे. तभी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी की तरफ से उन्हें अमेरिका में स्थित मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी भेज दिया गया. यह भी पढ़ें- 2016 बैच के सबसे चर्चित IAS अफसर, टीना डाबी के साथ लिया जाता है नाम Raj Kamal Yadav UPSC Interview: समोसे का क्या है रोल? आईएएस राज कमल यादव ने कई बार अपने यूपीएससी इंटरव्यू का जिक्र किया है (UPSC Interview Questions With Answers). इसमें उनका अनुभव काफी शानदार रहा था. इंटरव्यू पैनल में बैठी टीम ने समोसा खाते हुए उनसे पूछा कि बीमारी का सबसे बड़ा कारण क्या है. राज कमल ने समोसे की तरफ इशारा करते हुए कहा, जो आप लोग खा रहे हैं, वही बीमारी है. जब उन्हें समोसा ऑफर किया गया तो उन्होंने विनम्रता से मना करते हुए कहा था कि वह बीमारी नहीं खा सकते हैं. Raj Kamal Yadav IAS Current Posting: 7500 लोगों को दी नई जिंदगी 2014 में राज कमल यादव दक्षिण सिक्किम जिले में पोस्टेड थे. उस दौरान जिले के कई गांव स्कूल, बिजली, पानी की अनियमित आपूर्ति और विकास जैसे मुद्दों से जूझ रहे थे. तब राज कमल यादव आईएएस ने ‘District Administration’s Adopted Village’ (DAAV) पहल की शुरुआत की थी. इस मॉडल के तहत जिला प्रशासन अविकसित गांव को गोद लेकर उसके विकास की सीधी जिम्मेदारी लेता है. इसके चलते उन्होंने उस गांव के 7,500 लोगों को बेहतर जीवन दिया था. यह भी पढ़ें- LLB के बाद संगीत में MA, IPS भाई ने दी ऐसी कोचिंग, बन गईं आईएएस अफसर Tags: IAS Officer, Motivational Story, Success Story, Upsc examFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed