बिजली गई तो बाहर झांकने लगा शख्स अचानक चल पड़ी लिफ्ट कहां थी रेसक्यू डिवाइस
Meerut Lift Accident: मेरठ के सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट में हरविंदर सिंह की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. इस घटना ने यूपी में हुए हालिया लिफ्ट हादसों की याद ताजा कर दी है. इसके साथ लिफ्ट के रखरखाव को लेकर भी सवाल उठे हैं.
