Photos: भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पीएम मोदी ने लिया जायजा

PM Narendra Modi, INS Vikrant, First Indian Aircraft Carrier: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को केरल के कोचीन शिपयार्ड (Cochin shipyard ) में भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत (Indigenous Aircraft Carrier ) ‘आईएनएस विक्रांत’ (INS Vikrant) को भारतीय नौसेना को सौंपा. इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है, जिनके पास ऐसे बड़े युद्धपोतों के निर्माण की घरेलू क्षमताएं हैं. इस जहाज का नाम नौसेना के एक पूर्व जहाज ‘विक्रांत’ के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी.

Photos: भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पीएम मोदी ने लिया जायजा
नई दिल्‍ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह आज यानि 2 सितंबर को लक्षद्वीप, 3 सिंतबर को को मेघालय, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और 4 तारीख को उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश व असम में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम: तमिलनाडु, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और नार्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश की संभावना ऐसे में भारी व बहुत भारी बारिश होने की संभावना के चलते मौसम विभाग ने लोगों के लिए जरूरी एडवाजरी जारी की है. इसमें विभाग ने बारिश के कारण होने के वाले प्रभाव और उससे बचाव को लेकर जरूरी सलाह दी गई हैं…  आइये जानते हैं… बारिश के कारण होने वाले प्रभाव -भारी बारिश के चलते सड़के नालों का रूप धारण कर सकते हैं. निचले इलाकों को भारी जलप्रवाह का सामना करना पड़ेगा. साथ ही शहरी इलाकों के अंडरपास भारी बारिश के कारण भी बंद हो सकते हैं. -भारी वर्षा के कारण वाहन चलाते समय सही से देखने में समस्या आ सकती है, जोक‍ि सड़क दुर्घटना का कारक बन सकता है. -भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव होगा, इससे यात्रा में अधिक समय लग सकता है और प्रमुख शहरों में यातयात व्‍यवस्‍था ठप पड़ सकती है. -कच्ची सड़कों पर अधिक प्रभाव पड़ेगा. -भारी बाढ़ की वजह से कुछ क्षेत्रों में फसलों को और बागों को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है. -भारी बारिश होने की वजह से क्षेत्रों में किनारे बह रही नदियों में बाढ़ आने की संभावना है. बारिश के उपाय… -अगर आपको किसी जरूरी कार्य बाहर जाना है तो सबसे पहले अपने मार्ग के मौसम की और ट्रैफिक की जांच कर लें. -भारी वर्षा के कारण बनाए गए ट्रैफिक के नियमों का और यातायात सलाह का पालन अवश्य करें. -उन क्षेत्रों में जाने से बचें, जहां अक्सर भारी बारिश के मौसम में बाढ़ का सामना करना पड़ता है. -मॉनसून के दौरान वाहन के वाइपर का काम करना बहुत जरूरी है. अगर उसमें कोई भी दिक्कत है तो तुरंत ठीक करा लें. -बारिश के दौरान आकाशीय बिजली और तेज हवा का रिस्क बना रहता है. इसलिए ऐसे मौसम में हमें बाहर कम निकलना चाहिए और अपने वाहन को भी बाहर नहीं खड़ा करना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Heavy rain, Imd, WeatherFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 15:55 IST