खतरे में ताजमहल मुमताज-शाहजहां की कब्र पर दिखा कुछ ऐसा हिल गई CISF

Agra Latest News: यूपी के आगरा में बने ताजमहल का दीदार कर हजारों लोग पहुंचते हैं. साथ ही वहां पहुंचकर लोग मुमताज और शाहजहां की कब्र पर जाते हैं. मगर हाल ही में उनकी कब्र पर कुछ ऐसा दिख जिसे देखकर CISF के भी होश उड़ गए. जानकारी मिलते ही भागकर सीआईएसएफ वहां पहुंची. आइए जानते हैं पूरा मामला.

खतरे में ताजमहल मुमताज-शाहजहां की कब्र पर दिखा कुछ ऐसा हिल गई CISF
आगरा. लगातार हो रही बारिश से आगरा वासियों की मुसीबत बड़ गई है. ताजनगरी में जगह जगह जलभराव हो रहा है, तो लोग परेशान हो रहे है. आलम यह है कि जिलाधिकारी खुद अपनी कार को छोड़ कर ट्रैक्टर में सवार होकर पानी से भरे रास्ता पार कर रहे है. इससे बारिश से मोहब्बत की निशानी ताजमहल भी अछूता नहीं रहा. लगातार हो रही बारिश के कारण ताजमहल के गार्डन में पानी भरा तो ताज के मुख्य गुम्बद से भी पानी टपकने लगा. इससे गुम्बद के नीचे बनी कब्रे भी गीली हो गई. जिसके बाद पर्यटकों के ताज के मुख्य गुम्बद से टपकते पानी के बाद शिकायत सीआईएसएफ से की. अब ताजमहल के मुख्य गुम्बद से पानी टपकने को लेकर अलग-अलग अनुमान लगायें जा रहे है. लगातार हो रही बारिश बनी आफत आगरा में लगातार हो रही बारिश आफत बन गई है. ताजमहल के मुख्य गुम्बद के अंदर बनी शाहजहां और मुमताज की कब्र पर पर्यटक जाते है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के बाद अब मुख्य गुम्बद से पानी टपकता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद एएसआई ने कमर कस ली. लेकिन ताज के गुम्बद से बारिश का पानी टपकने के चलते एएसआई ने भी अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दूसरी तरफ ताजमहल के अंदर बने गार्डन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. बारिश के कारण ताज के गार्डन में भी जलभराव हो गया. जिसका पर्यटक ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बिहार का दबंग IPS ऑफिसर, अब इस जिले में हुई पॉस्टिंग, नाम सुनते ही छूट जाएंगे गुंडों के पसीने कलश में जंग लगने की आशंका अब ताज के मुख्य गुम्बद से पानी टपकने के मामले में एएसआई के अधिकारियों ने भी जवाब दिया है. एएसआई के अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि टीम के साथ में ताजमहल की छत और गुम्बद की जांच कराई गई है. ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर धातु का कलश लगा है. आशंका है कि धातु के कलश के जंग लगी होगी, जिसके कारण पत्थर में क्रैक आया होगा, और फिर बारिश का पानी टपका है. जल्द ही इसकी मरम्मत की जायेगी, जिससे की भविष्य में बारिश का पानी नहीं टपक सके. Tags: Agra news, Agra taj mahal, UP newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 20:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed