गेंहू-धान नहींलखपति बनना है तो करें इन फूलों की खेती होगी पैसों की बारिश!

Farmer Profit: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक किसान ने कमाई का एक नया तरीका खोजा है. गैर परंपरागत और सीजन के विपरीत वो गेंदा, गुलाब, बेला, नोबजी, नारंगी फूलों की खेती कर रहे हैं. ऐसा करके उन्होंने किस्मत तो चमकाई ही है. साथ में बढ़िया मुनाफा भी पा रहे हैं. आज आलम यह है की वो कोई अन्य फसल न लगातार फूलों पर आधारित खेती करते हैं. 

गेंहू-धान नहींलखपति बनना है तो करें इन फूलों की खेती होगी पैसों की बारिश!