गन्ने में लग रहा है चोटी बेधक (Top Borer) तो तुरंत करें इस कीटनाशक का छिड़काव
गन्ने में लग रहा है चोटी बेधक (Top Borer) तो तुरंत करें इस कीटनाशक का छिड़काव
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार चोटी बेधक कीट की रोकथाम के लिए सबसे पहले कीटनाशक छिड़काव करें. इस कीटनाशक की रोकथाम के लिए सबसे अधिक कोराजन का प्रयोग किया जाता है. यह 75ml और 150ml के पैक में उपलब्ध रहता है.
Top Borer In Sugarcane : गन्ने के लिए चोटी बेधक कीट सबसे हानिकारक माना जाता है, यह फसल के कल्ले को ही नष्ट कर देता है इसे Top Borer के नाम से भी जाना जाता है. अगर इस कीट की तुरंत रोकथाम नहीं की गई तो यह कीट पूरे का पूरा खेत चौपट कर देता है जिसके चलते किसानों को फसल की पूरी उपज नहीं मिल पाती है और उनको हानि हो जाती है, जिसके चलते कई बार कर्ज भी बढ़ जाता है. इस कीट की पूरे वर्ष में 4 से 5 पीढ़ियां पाई जाती हैं. इसे किसान कंसुवा, कन्फ्ररहा, गोफ का सूखना, सुंडी का लगना आदि नामों से जानते हैं.
कैसे करें चोटी बेधक या टाप बोरर की रोकथाम
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार चोटी बेधक कीट की रोकथाम के लिए सबसे पहले कीटनाशक छिड़काव करें. इस कीटनाशक की रोकथाम के लिए सबसे अधिक कोराजन का प्रयोग किया जाता है. यह 75ml और 150ml के पैक में उपलब्ध रहता है. 150ml का उपयोग एक एकड़ के लिए किया जाता है. 150ml की शीशी को 10 टंकियों में मिलाकर पौधे की जड़ पर डालना होता है. ध्यान दें इसे स्प्रे नहीं किया जाता है. इसको टंकी के नाजिल को खोलकर पौधों की जड़ पर डाला जाता है.
खेत से निकाल दें चोटी बेधक कीट से ग्रसित पौधे
चोटी बेधक कीट से ग्रसित कल्लों को जमीन के बराबर या थोड़ा नीचे से काट लें और इसे खेत के बाहर कहीं सुरक्षित स्थान पर डाल दें, जिससे कि अन्य पौधों में न फैले. इन कल्लों को जानवरों को भी खिला सकते हैं.
कब करें सिंचाई
खेत में कोराजन लगाने के बाद एक से 2 दिन के अंदर सिंचाई अवश्य कर दें, जिससे कि कीटनाशक पूरे खेत में मिल सके. सिंचाई करने के बाद हो सके तो खेत की जुताई-गुड़ाई करने से बचे, हलांकि अगर जरूरत हो तो कर भी सकते हैं, लेकिन संभव हो तो दूसरी सिंचाई के बाद ही जुताई गुड़ाई करें. दूसरी सिंचाई 10 से 12 दिनों के अंतराल पर अवश्य करें. इसके बाद खेत की अच्छे से जुताई गुड़ाई करें.
Tags: Agriculture, Haryana news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 08:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed