गुंडों से जान बचाकर आया हूं 60 फीट ऊंची टंकी पर युवक का ड्रामा

Hardoi News: हरदोई में रविवार सुबह से रेलवे स्टेशन की टंकी पर चढ़े एक युवक ने पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा किया. वह टंकी की रेलिंग को तोड़कर ऊपर से यात्रियों पर पथराव भी करता रहा. जिसमें कई यात्री घायल हुए. उसे उतारने के लिए नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन पथराव के डर से लोगों ने पुलिस बुला ली. विस्तार से पढ़िये पूरी खबर...

गुंडों से जान बचाकर आया हूं 60 फीट ऊंची टंकी पर युवक का ड्रामा
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. वह शहर में रेलवे स्टेशन के पास 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया. उसे देखकर लोगों की भीड़ जुट गई और उतारने की कोशिश करने लगी. वह लोगों पर पत्थर चलाने लगा. बचाने आयी पुलिस पर भी उसने पत्थर चलाए. सुबह से लेकर रात तक यह ड्रामा चलता रहा. ड्रामा यहीं नहीं रुका रात के वक्त उसे बचाने चढ़े दो युवकों को लेकर उसने छलांग लगा दी. हरदोई में रविवार सुबह से रेलवे स्टेशन की टंकी पर चढ़े एक युवक ने पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा किया. वह टंकी की रेलिंग को तोड़कर ऊपर से यात्रियों पर पथराव भी करता रहा. जिसमें कई यात्री घायल हुए. उसे उतारने के लिए नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन पथराव के डर से लोगों ने पुलिस बुला ली. पुलिस बल भी दिनभर मिन्नतें करता रहा लेकिन उसने किसी की एक बात नहीं सुनी. ड्रामा चलते-चलते रात हो गई. यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम में आएगी बहार, 2 दिन गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, जानें ताजा अपडेट रात के समय भी कई लोग टंकी के नीचे जमा थे. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने युवक को उतारने की योजना बनाई. इसके लिए वह 4-5 लोगों को लेकर टंकी पर चढ़े गए, लेकिन उस युवक ने उस पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मी और अन्य युवक उससे बचकर नीचे भागे, लेकिन 2 युवकों को उसने पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें लेकर टंकी के ऊपर से उनके साथ छलांग लगा दी. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. #Hardoi हरदोईः 60 फीट ऊंची टंकी पर युवक का ड्रामा! पब्लिक पर चलाने लगा पत्थर। बचाने पहुंची पुलिस को भी नहीं छोड़ा. रात को उतारने पहुंचे 2 लड़कों को लेकर छलांग लगा दी. फिर बोला-गुंडों से जान बचाकर भागा था…#Uttarpradesh #Viralvideo pic.twitter.com/PlrSbokwBS — Mahesh Amrawanshi (@MaheshAmravans1) June 3, 2024

युवक ने पुलिस को बताया कि उसका नाम आदित्य महतो है. वह बिहार का रहने वाला है. उससे पूछा गया कि वह यहां कैसे पहुंचा तो उसने डरी हुई आवाज में बताया कि किसी गुंडे से जान बचाकर भागा था और यहां पहुंच गया. युवक के साथ नीचे गिरे हुए लोगों को हल्की चोट आयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ उसे बचाने के लिये चढ़े थे. लेकिन उसने हमला किया और टंकी के ऊपर से साथ लेकर कूद गया. इससे हम घायल हो गए.

Tags: Hardoi News, UP news, Uttar Pradesh News Hindi