यूपी के इस जिले में मुर्दे डकार गए करोड़ों रुपए जांच में हुआ खुलासा
यूपी के इस जिले में मुर्दे डकार गए करोड़ों रुपए जांच में हुआ खुलासा
आगरा जनपद में 30 सितंबर 2023 तक 1465 पेंशनरों की मृत्यु हो गई थी. मृतकों के परिजनों द्वारा उनकी मृत्यु की सूचना मुख्य कोषाधिकारी आगरा को नहीं दिए जाने पर पेंशनरों के खाते में 8 करोड़ 51 लाख रुपये 471 लोगों को भुगतान हो गया था.
हरिकांत शर्मा/आगरा: आगरा में 471 मुर्दे लगभग 8 करोड़ 51 लाख की पेंशन डकार गए. सुनने में आपको ये अजीब जरूर लगेगा. लेकिन यह सच है. मामला खुला तो कार्यवाही के डर से लगभग 8 करोड़ 51 लाख रुपये वापस करने पड़े. जी हा आगरा में मुख्य कोषाधिकारी की सतर्कता के चलते विभाग को अब तक चूना लगा रहे 471 मृतकों के परिजनों से विभाग ने 8 करोड़ 51 लाख की रकम वसूली की है. जोकि अपने आप मे रिकॉर्ड है. पेंशन प्राप्तकर्ता की मृत्यु हो जाने के बाद विभाग को इसकी सूचना देनी होती है. लेकिन इन लोगों ने अब तक कोई सूचना विभाग को नही दी थी.
क्या है पूरा मामला ?
आगरा जनपद में 30 सितंबर 2023 तक 1465 पेंशनरों की मृत्यु हो गई थी. मृतकों के परिजनों द्वारा उनकी मृत्यु की सूचना मुख्य कोषाधिकारी आगरा को नहीं दिए जाने पर पेंशनरों के खाते में 8 करोड़ 51 लाख रुपये 471 लोगों को भुगतान हो गया था. पेंशनरों को साल में एक बार जीवित प्रमाण पत्र ट्रेजरी में देना होता है. इसके बाद पेंशन अगले 1 साल तक बिना किसी बाध्यता के पेंशनर के खाते में भेजी जाती रहती है. नियम कहता है कि ऐसे में यदि किसी पेंशनर की बीच में ही मृत्यु हो जाती है, तब मृत्यु की सूचना कोषागार अधिकारी को देनी होती है. सूचना न दिए जाने के कारण पेंशन खाते में जाती रहती है. साल में जब जीवित प्रमाण पत्र मांगा जाता है, तब खुलासा होता है.
धनराशि वापस करने के लिए भेजे थे कई पत्र
मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान द्वारा पेंशनरों के परिजनों को यह बकाया धनराशि ट्रेजरी में वापस जमा करने के लिए कई पत्र भेजे गए थे. इसके अलावा विभाग द्वारा ऐसे पेंशनरों के परिजनों को हर सप्ताह मोबाइल से फोन कर वापिस पैसा जमा करने के लिए कहा जाता था. कोषागार विभाग की इस पहल का सुखद परिणाम निकला. पेंशनरो के परिजनो से पेंशन की धनराशि लगभग 8 करोड़ रुपये 30 अप्रैल 2024 तक वसूल कर लिए गए हैं. मुख्य कोषाधिकारी आगरा रीता सचान ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पेंशनरों के परिजनों से उन्होंने अनुरोध किया है कि वह समय से मृत्यु की सूचना दें, ताकि राजकोष का धन समय से वापिस आ सके.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed