अलीगढ़ में महिलाओं को रात 10 बजे के बाद घर तक छोड़ेगी पीआरवी
अलीगढ़ में महिलाओं को रात 10 बजे के बाद घर तक छोड़ेगी पीआरवी
कमिश्नर चैत्रा वी. कहा कि महिलाओं को देर रात तक ऑफिस में रोककर काम नहीं कराया जाएगा. अगर आवश्यक काम होने पर उन्हें रोका जाता है तो रात 10 बजे के बाद उन्हें घर छोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.पुलिस की पीआरवी वैन महिलाओं घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी.
अलीगढ़. अगर आप एक महिला हैं और आप अलीगढ़ मे रहती हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर कदम पर जिम्मेदारियां तय की जाएंगी. महिलाओं को देर रात तक ऑफिस में रोककर काम नहीं कराया जाएगा. अगर आवश्यक काम होने पर उन्हें रोका जाता है तो रात 10 बजे के बाद उन्हें घर छोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. अगर देर रात में महिलाओं को कोई साधन उपलब्ध नहीं हो रहा है, तो वह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे सकती हैं. पुलिस की पीआरवी वैन महिलाओं घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी. यह निर्देश अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी. ने जारी किया है. शासन के निर्देश के बाद पूरी सख्ती के साथ इसे अलीगढ़ मंडल में लागू किया जा रहा है.
कमिश्नर चैत्रा वी. ने मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंडल के चारों जिलों में पुलिस अधिकारी महिला सुरक्षा के दृष्टकोण से हॉट स्पॉट को चिन्हित कर लें. इमसें उन स्थानों को रखा जाएगा, जहां पर महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं हो सकती हैं. इसमें सूनसान इलाके, ऐसे इलाके जहां कोई आता जाता नहीं है, इन्हें शामिल किया जाएगा. जिसके बाद पुलिस यहां पर समय-समय पर लगातार गश्त करती रहेगी. बीट कांस्टेबलों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह लगातार यहां गश्त करें, जिससे अपराधी किसी तरह की घटना को अंजाम न दे सकें.
कमिश्नर ने दिए ये निर्देश
कमिश्नर चैत्रा वी. कहा कि महिलाओं के कार्यस्थल पर सुरक्षा के साथ-साथ शिकायतों के समाधान के लिए आंतरिक शिकायत समिति भी बनाई जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं की रात्रिकालीन ड्यूटी का समय नियत करने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें निर्धारित समय से अधिक काम न करना पड़े. रात 10 से सुबह 6 बजे तक इमरजेंसी की स्थिति में यूपी 112 पीआरवी द्वारा महिलाओं व युवतियों को सुरक्षित वापस उनके घर पहुंचाया जाए. बस एवं टैक्सी ठहराव के स्थान पर सीसीटीवी और समुचित रोशनी की भी व्यवस्था रहे.कमिशनर ने निर्देश दिए हैं कि मंडल के चारों जिलों में शासन की मंशा के अनुरूप तत्काल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो. उन्होंने सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तान के लिए निर्देश जारी किए.
Tags: Aligarh news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed