लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें हुईं निरस्त यहां देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने कई गाड़ियों को विभिन्न कारणों की वजह से निरस्त कर दिया है. लखनऊ से चलकर विभिन्न राज्यों में जाने वाली और विभिन्न राज्यों से लखनऊ आने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें हुईं निरस्त यहां देखें पूरी लिस्ट
अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. रेलवे ने लखनऊ जंक्शन -मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के बीच लाइन के कमिशनिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक काम की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. उनमें श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से 9 जून 2024 को चलने वाली 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इसके साथ ही गोमती नगर से 11 जून 2024 को चलने वाली 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. ये गाड़ियां भी रहेंगी निरस्त लखनऊ जंक्शन से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. – लखनऊ जं. से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. मेरठ सिटी से 09 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. आगरा फोर्ट से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. लखनऊ जं. से 09 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. बेलगावि से 09 जून, 2024 को चलने वाली 07389 बेलगावि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोमती नगर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 07390 गोमती नगर-बेलगावि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. छपरा से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. छपरा से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 12 जून, 2024 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. Tags: Hindi news, Indian railway, Local18, Train CanceledFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 09:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed