दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एक्शन में वाराणसी प्रशासन 18 साल पुरानी कोचिंग सील

Delhi Coaching Accident: रक्षक एकेडमी नाम की इस कोचिंग का संचालन बेसमेंट के दो कमरों में हो रहा था. इसके अलावा एक कमरे में ऑफिस और एक हॉल में कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया था. वीडीए के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि आज से वीडीए ने अभियान की शुरुआत की है.

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एक्शन में वाराणसी प्रशासन 18 साल पुरानी कोचिंग सील
अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: दिल्ली के राजेन्द्र नगर के बेसमेंट में चल रही कोचिंग हादसे के बाद अब वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) भी एक्शन में है. मंगलवार को वीडीए की टीम ने रविंद्र पूरी इलाके के एक बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग को जांच के बाद सील कर दिया. लेकिन, सवाल तब खड़े हो गए जब यह जानकारी सामने आई कि यह कोचिंग 18 सालों से बेसमेंट में चल रही थी. ऐसे में सवाल यह है कि इन 18 सालों में वीडीए ने एक्शन क्यों नहीं लिया. रक्षक एकेडमी नाम की इस कोचिंग का संचालन बेसमेंट के दो कमरों में हो रहा था. इसके अलावा एक कमरे में ऑफिस और एक हॉल में कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया था. वीडीए के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि आज से वीडीए ने अभियान की शुरुआत की है. रविन्द्रपुरी इलाके का रक्षक कोचिंग सील इस अभियान के तहत शहर के तीन सेंटर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम स्थानीय पुलिस के साथ अचानक पहुंची और बिल्डिंग की जांच शुरू की. इस दौरान महमूरगंज के दो कोचिंग सेंटर ठीक पाए गए, जबकि भेलूपुर क्षेत्र के रविन्द्रपुरी कॉलोनी का रक्षक एकेडमी मानकों पर खरा नहीं उतरा. इसके कारण उसको खाली कराकर सील की कार्रवाई की गई. वीडीए की ओर से भवन स्वामी को भी नोटिस जारी किया जाएगा. अगले 4 से 5 दिन चलेगा अभियान वीडीए अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि आने वाले चार से पांच दिनों तक लगातार अभियान चलाया जाएगा. जो अवैध होगा वहां सील की कार्रवाई के साथ अन्य कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी. Tags: Coaching class, Delhi news, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 14:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed