अनोखा है यूपी का यह हनुमान मंदिर यहां नहीं होता धूपबत्ती-अगरबत्ती का प्रयोग

बागपत: जहां एक ओर शोर-शराबे और मंदिर-मस्जिदों में बजते लाउडस्पीकरों से ध्वनि और वायु प्रदूषण से लोग परेशान हैं, वहीं बागपत जिले का बामनोली गांव प्रदूषण के प्रति जागरूकता की मिसाल पेश कर रहा है. इस गांव में स्थित पवन पुत्र हनुमान जी का ऐतिहासिक मंदिर अपने शांत और प्रदूषण-मुक्त वातावरण के लिए जाना जाता है. इस मंदिर में ध्वनि और वायु प्रदूषण करना सख्त मना है, और मान्यता है कि यहां दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और बजरंगबली लोगों के कष्टों को दूर कर देते हैं.

अनोखा है यूपी का यह हनुमान मंदिर यहां नहीं होता धूपबत्ती-अगरबत्ती का प्रयोग