अब सड़क किनारे खड़ी की बसें तो खैर नहीं इन नामचीन स्कूलों को भेजा नोटिस

दरअसल आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कुछ दिन पहले सेक्टर-25ए के एक खाली मैदान में स्कूल बसों को खड़ा देखा था और नाराजगी व्यक्त की थी. ट्रैफिक सेल के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों और निजी बस संचालकों को सड़क पर बसें खड़ा न करने के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है.

अब सड़क किनारे खड़ी की बसें तो खैर नहीं इन नामचीन स्कूलों को भेजा नोटिस
सुमित राजपूत/नोएडा: आपने कई दफा नोएडा में जहां तहां सड़कों के किनारे स्कूलों की बसों को खड़ा देखा होगा. जिससे ट्रैफिक बाधित होने के साथ साथ सड़कों पर चलने वाले वाहनों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. कई दफा स्कूलों के प्रबंधकों को ये बात अधिकारियों ने समझाई. लेकिन उनके कान में जूं नहीं रेंगा. जिसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने एक दो नहीं दो दर्जन से ज्यादा नामचीन स्कूलों को नोटिस जारी किया है और निर्देश दिया है, कि अगर किसी भी स्कूल की बस सड़क पर खड़ी दिखी, तो सीधा चालान होगा या सीज की कार्यवाही होगी. इसके साथ ही निजी बस ऑपरेटर्स को भी आदेश जारी किया है. इस धारा के तहत प्राधिकरण के अधिकारी करेगें कार्रवाई दरअसल आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कुछ दिन पहले सेक्टर-25ए के एक खाली मैदान में स्कूल बसों को खड़ा देखा था और नाराजगी व्यक्त की थी. ट्रैफिक सेल के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों और निजी बस संचालकों को सड़कों पर बसें खड़ा न करने के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है. अब तक करीब 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया जा चुका है कि वे अपनी बसों को स्कूल परिसर के अंदर ही खड़ा करें. यदि स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करते हैं, तो धारा 10 के तहत नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी. इस धारा में स्कूल के भूखंड के आवंटन को निरस्त करने तक का प्रावधान है. सभी स्कूल और निजी बसों को सेक्टर-69 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ही खड़ा करने का आदेश जारी किया है. इन स्कूलों को नोटिस किया जारी कोठारी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लोटस वैली, स्टेप बाई स्टेप, एनएस पब्लिक स्कूल, बाल भारती स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, सफायर इंटरनेशनल स्कूल, ग्लोबल इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, एसिस कॉन्वेंट एजुकेशनल सोसाइटी, समर विला स्कूल, एपीजे स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, माता भगवती देवी चड्डा चौरिटेबल ट्रस्ट, केंब्रिज पब्लिक स्कूल जूनियर, जेनेसिस ग्लोबल स्कूलमोहन इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, फादर एंगल स्कूल, लोटस वैली एजुकेशन सोसाइटी, राघव ग्लोबल स्कूल, जेबीएम ग्लोबल स्कूल, केएससी एजुकेशन सोसाइटी, ऑल इंडिया मेरीगोल्ड चाइल्ड, खेतान पब्लिक स्कूल, द मिलेनियम स्कूल, नवोदय विद्यालय समिति को नोटिस जारी कर आदेश दिया है. फिलहाल नोएडा में 1500 बसें निजी स्कूलों की रजिस्टर्ड हैं, वहीं करीब 1500 बसें ऑपरेटर्स की हैं. Tags: Hindi news, Noida news, School newsFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 14:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed