नोएडा में इस जगह घूमने का ना बनाएं प्लान बना हुआ है बाढ़ का खतरा
नोएडा में इस जगह घूमने का ना बनाएं प्लान बना हुआ है बाढ़ का खतरा
Noida News: बरसात की शुरुआत के साथ ही बाढ़ से जुड़ी खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. इस आर्टिकल में जानें नोएडा में किन जगहों पर जाने से आपको कुछ दिनों तक बचना होगा.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: अगर आप भी इन दोनों ग्रेटर नोएडा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह खतरा साबित हो सकता है. पिछले साल भारी बरसात की वजह से यमुना और हिंडन नदी के पास डूब क्षेत्र में सैकड़ों घरों में पानी भर गया था. इस वजह से महीनों तक लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बार बारिश को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई. यमुना और हिंडन नदी के आसपास रहने वाले 1000 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा गया है. प्रशासन ने बाढ़ की आशंका जताते हुए यह कार्यवाही की है.
इन तहसील के लोगों को दिया गया नोटिस
जानकारी के अनुसार आपको बता दें गौतम बुद्ध नगर जिले के प्रशासन की तरफ से तीन तहसीलों के लगभग 1000 लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें दूसरे जगह पर जाने के आदेश दिए गए हैं. संवेदनशील जिलों की सूची को गौतम बुद्ध नगर जिले में रखा गया है. अकेले सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले 500 लोगों को नोटिस दिए गए. इसमें अधिकांश गांव बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना जताई गई. ऐसे में लोगों को बाढ़ वाले क्षेत्र से बाहर आने की हिदायत दी जा रही है.
इन नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना
ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाली यमुना और हिंडन नदी में भारी बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ने और खतरे तक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. इसको लेकर एसडीएम वित्त और राजस्व अतुल कुमार ने बातचीत करते हुए बताया कि बाढ़ क्षेत्र के रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर बाहर आने की हिदायत दी गई है.
यहां घूमने-फिरने का ना बनाएं प्लान
तो आपको भी यहां भूलकर भी घूमने-फिरने का प्लान नहीं बनाना है. ऐसा करना थोड़ा रिस्की है. सही यही रहेगा कि आपको अगर कोई जरूरी काम भी है, तो बरसात के मौसम के बाद यहां पहुंचे.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 17:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed