मैंने खुद तैयार किया हैतेलंगाना कांग्रेस सांसद ई-बाइक लेकर पहुंचे संसद

तेलंगाना के कांग्रेस सांसद वामसी गोड्डम ने संसद में एक अनोखा कदम उठाया. उन्होंने खुद तैयार की हुई इलेक्ट्रिक बाइक लेकर संसद भवन का दौरा किया. सांसद वामसी गोड्डम ने कहा कि सांसद होने के नाते उन्होंने बाइक लेकर प्रवेश किया, और अभी पास वगैरह बनवाना बाकी है. उनका कहना है कि पोल्यूशन के खिलाफ इसी तरह के कदम उठाने चाहिए.

मैंने खुद तैयार किया हैतेलंगाना कांग्रेस सांसद ई-बाइक लेकर पहुंचे  संसद