ट्रक में लदे थे तरबूज नीचे काली बोरियों में रखा था 361 किलो गांजा 3 गिरफ्तार
ट्रक में लदे थे तरबूज नीचे काली बोरियों में रखा था 361 किलो गांजा 3 गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की गंगानगर जोन की फूलपुर थाना पुलिस देवताराम तालाब के पास से वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच, पुलिस को एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रक रुकवाया तो ड्राइवर ने कहा कि तरबूज लदे हैं. पुलिस को यकीन नहीं हुआ. सघन तलाशी में पुलिस को तरबूज के नीचे बोरियां नजर आईं. पुलिस ने जैसे ही इन बोरियों को खोला, आंखें फटी रह गईं.
प्रयागराज. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की गंगानगर जोन की फूलपुर थाना पुलिस और एसटीएफ मुख्यालय की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय अवैध गांजा तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने फूलपुर थाना क्षेत्र के देवताराम तालाब के पास से एक तरबूज लदे ट्रक को पकड़ा, जिसमें अवैध रूप से गांजे की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने तीन अभियुक्तों ललित सिंह, जगदीश कुमार जायसवाल और गुलाम हसन को मौके से गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के कब्जे से 361 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.
डीसीपी गंगानगर जोन के मुताबिक बरामद अवैध गांजे की अतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल ट्रक को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और कुछ नगद रुपये भी बरामद किए. पुलिस बरामदगी के आधार पर फूलपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. डीसीपी के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त उड़ीसा से अवैध गांजा लाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे. अवैध तस्करी से मिलने वाली रकम को आपस में बांट लिया करते थे. उनके मुताबिक अभियुक्त पुलिस को गुमराह करने के लिए तरबूज लदे ट्रक में अवैध गांजे की सप्लाई करते थे. हालांकि गिरफ्तार अभियुक्त हाल में भी गांजे की अवैध तस्करी के कारोबार में लिप्त हुए थे. डीसीपी के मुताबिक गिरफ्तार दो अभियुक्त 45 वर्षीय ललित सिंह और 25 वर्षीय गुलाम हसन प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि तीसरा अभियुक्त 38 वर्षीय जगदीश कुमार जायसवाल भदोही जिले के गोपीगंज का रहने वाला है. डीसीपी गंगानगर जोन के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.
गंगानगर जोन डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक, ‘लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर फूलपुर थाना पुलिस ने देवताराम तालाब के पास से एक ट्रक पकड़ा. ट्रक में 361 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा लदा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है. मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक के ऊपर तरबूज लदे थे और अंदर बोरियों में गांजा भरा हुआ था.’
.
Tags: Bizarre news, Prayagraj News, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 21:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed