General Knowledge: देश के किस राज्‍य के 998% लोग खाते हैं नॉन वेज

General Knowledge: अक्‍सर जनरल नॉलेज में इस तरह के सवाल भी पूछ दिए जाते हैं कि देश में कौन सी चीज कहां ज्‍यादा खाई जाती है या किस राज्‍य का कौन का फूड ज्‍यादा प्रसिद्ध है, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि देश में सबसे अधिक नॉनवेज कहां खाया जाता है?

General Knowledge: देश के किस राज्‍य के 998% लोग खाते हैं नॉन वेज
General Knowledge: भारत में नॉन वेज खाने वालों की कमी नहीं है. भारत में मांसाहारियों की संख्या काफी अधिक है. यहां मछली और मांस खाने के शौकीनों की संख्या बहुत ज्यादा है. कई रिपोर्ट्स में नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे के हवाले से कहा गया है कि देश में 77 प्रतिशत से अधिक लोग मांसाहार पसंद करते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि इसमें से सबसे अधिक मांसाहारी लोग किस राज्‍य से हैं? और इस लिस्‍ट में कौन सा राज्‍य कितने नंबर पर आता है? तो आइए जानते हैं कि मांसाहारी लोगों की सबसे अधिक संख्या वाला राज्य कौन सा है? यहां 99.8% लोग खाते हैं नॉन वेज भारत में राज्‍य ऐसा भी है जहां लगभग 99.8% लोग नॉनवेज खाते हैं. सर्वे के अनुसार यही राज्‍य भारत का सबसे अधिक मांसाहारी प्रदेश है इस राज्‍य का नाम है नागालैंड. अध्‍ययन में बताया गया है कि नागालैंड ऐसा राज्‍य है, जहां सबसे अधिक नॉन वेज खाया जाता है. यहां के 99 फीसदी से अधिक लोग नॉनवेज खाते हैं. इसी तरह इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का नाम है. यहां के 99.3 प्रतिशत लोग नॉन वेज खाते हैं. इस लिस्‍ट में केरल तीसरे स्थान पर है. यहां भी मांसाहारी लोगों की संख्‍या काफी अधिक है. केरल में 99.1 प्रतिशत लोग मांसाहार करते हैं. अत्यधिक नॉन वेज खाने वाले राज्‍यों की सूची में तेलुगु राज्य आंध्र प्रदेश चौथे स्थान पर है. इस राज्य में 98.25 प्रतिशत लोग मांस खाते हैं. इन राज्‍यों में 97% से अधिक मांसाहारी सर्वाधिक नॉनवेज खाने वाले राज्‍यों की लिस्‍ट में तमिलनाडु छठवें स्‍थान पर है. यहां के 97.65 प्रतिशत लोग नॉन वेज खाते हैं. विशेष रूप से, तमिलनाडु में चिकन बिरयानी खाने वालों की संख्या अधिक है. ओडिशा राज्य इस सूची में सातवें स्थान पर है. इस राज्य में 97.35 प्रतिशत लोग मांसाहार पसंद करते हैं. अगर बिहार, यूपी की बात करें, तो बिहार में 88.07% लोग नॉनवेज के शौकीन हैं वहीं यूपी में 59.08% लोग मांसाहार पसंद करते हैं. Tags: MPPSC, UPPSC, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed