यूपी कांस्‍टेबल भर्ती के लिए चलाई गयी ट्रेनों का समय बदला यहां देखें लिस्‍ट

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनंसपर्क अधिकारी के अनुसार जिला प्रशासन के साथ कोआर्डीनेट करके ट्रेनों को चलाया जा रहा है. पूर्व में तय शेड्यूल के बजाए परीक्षा के समय को देखते हुए ट्रेनों को चलाया जाएगा.

यूपी कांस्‍टेबल भर्ती के लिए चलाई गयी ट्रेनों का समय बदला यहां देखें लिस्‍ट
नई दिल्‍ली. यूपी कांस्‍टेबल भर्ती के लिए उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा चलाई ट्रेनों का समय में बदलाव किया गया है. यह परिवर्तन परीक्षा के समय को देखते हुए लिया गया है. ये ट्रेनें प्रयागराज, झांसी, आगरा समेत प्रदेश के तमाम शहरों से चलाई जा रही हैं. रेलवे ने अभ्‍यर्थियों की सुविधा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है, यहां देखें- उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनंसपर्क अधिकारी के अनुसार जिला प्रशासन के साथ कोआर्डीनेट करके ट्रेनों को चलाया जा रहा है. पूर्व में तय शेड्यूल के बजाए परीक्षा के समय को देखते हुए ट्रेनों को चलाया जाएगा. इन ट्रेनों का बदला शेड्यूल ट्रेन नंबर 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बांदा , गाड़ी सं 01810 बांदा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी , गाड़ी सं 01815 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- मानिकपुर , गाड़ी सं 22441 चित्रकूट – कानपुर. ट्रेन नंबर 01813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- कानपुर , गाड़ी सं 01814 कानपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, गाड़ी सं 11802 प्रयागराज – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को पहले स्‍टेशन पर रोक कर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04130 कानपुर – फहतेपुर मेमू सूबेदारगंज तक चलेगी , गाड़ी सं 04160 इटावा – कानपुर मेमू लखनऊ तक तक चलेगी, गाड़ी सं 04190 अलीगढ़ – कानपुर मेमू बांदा तक चलेगी, गाड़ी सं 04187 कानपुर – टूंडला मेमू खुर्जा स्टेशन तक चलेगी , गाड़ी सं 04105 फफूंद – शिकोहाबाद मेमू टूंडला स्टेशन तक चलेगी. दिल्‍ली, मुंबई नहीं इस शहर से चलेगी पहली वंदे मेट्रो, और किन शहरों के बीच चलेंगी? देखें रूट . ट्रेन नंबर 04154 कानपुर – रायबरेली , गाड़ी सं 19812 इटावा – कोटा , गाड़ी सं 04144 कानपुर – खुर्जा , गाड़ी सं 0487 कानपुर – टूंडला , गाड़ी सं 04298 कानपुर – लखनऊ को रिशेड्यूल किया गया है. . ट्रेन नंबर 13309/10 चोपन – प्रयागराज , गाड़ी सं 03333/34 पं दीनदयाल उ – सूबेदारगंज , गाड़ी सं 04194/93 सूबेदारगंज – पं दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन. Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 07:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed