अब किसान होंगे मालामाल लौकी और सेम की इन किस्मों की करें खेती

किसानों के आय को दोगुना करने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए खेती के नए टिप्स किसानों को दिए जा रहे हैं. साथ ही फल-सब्जियों पर रिसर्च के बाद उनकी नई प्रजातियों की खोज पर कृषि वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं. जिससे कम समय और कम लागत में ज्यादा पैदावार हो. इसी कड़ी में भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र वाराणसी में तैयार लौकी और सेम की नई प्रजाति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया है.

अब किसान होंगे मालामाल लौकी और सेम की इन किस्मों की करें खेती