तालाब किनारे बनी थी झोपड़ी छापा मारने पहुंची पुलिस अंदर झांकते ही उड़ गए होश

Siddharthnagar Latest News: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में के इटवा थाना क्षेत्र के सड़वा गांव के आगे एक तालाब के पास झोपड़ी से अजीब आवाजें आती रहती थीं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. तब जाकर झोपड़ी में छापा मारा वहां का नजारा देख अधिकारी सन्न रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.

तालाब किनारे बनी थी झोपड़ी छापा मारने पहुंची पुलिस अंदर झांकते ही उड़ गए होश
सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के सड़वा गांव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 312 और 315 बोर के 4 निर्मित तमंचे, 10 अर्ध निर्मित तमंचे, शस्त्र बनाने के उपकरण एवं सामग्री बरामद की. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इकबाल अहमद पुत्र बबलू उर्फ मुबारक निवासी गांव चौखड़ा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है. अभियुक्त के पहले से ही इटवा थाने का वांछित अपराधी है उसके ऊपर गोकशी,‌ गैंगस्टर जैसे अपराधों का आरोपी है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इटवा थाने के ग्राम सड़वा के पास स्थित एक तालाब के किनारे बनी झोपड़ी में एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाकर चोरी से बेचता है. मुखबिर ने यह भी बताया कि वह व्यक्ति आज भी असलहा बना रहा है यदि जल्दी किया जाए तो उसे रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचे और वहां पर हथियार बनाने की आवाज आ रही थी पुलिस ने स्थान को चारों तरफ से घेर मुख्य अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पिता ने पहले की बेटी की हत्या… फिर चिल्ला-चिल्लाकर बताई वजह, बोला- तीन दिन से.. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है साथ ही रंगे हाथों एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रहा है. लोकसभा के चुनाव को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय में भेज दिया है. Tags: OMG News, Siddharthnagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 18:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed