बहराइच का अनोखा मामला! भेड़ियों के आतंक ने उड़ाई सफाई कर्मचारियों की नींद

Bhediye Ka Atank, UP: अनुमान लगाया जा रहा है कि भेड़िया प्रभावित क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की ड्यूटी के चलते स्वच्छता व्यवस्था बिगड़ने लगी थी, इसलिए अधिकारियों ने यह कदम उठाया था. हालांकि, अब एक ही ड्यूटी का प्रावधान कर दिया गया है, जिससे कर्मचारियों को राहत मिली है.

बहराइच का अनोखा मामला! भेड़ियों के आतंक ने उड़ाई सफाई कर्मचारियों की नींद
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां भेड़ियों के आतंक के बीच सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी के चलते मुश्किल में हैं. मामला बहराइच जनपद के विकास खंड रिसिया का है, जहां सफाई कर्मचारियों को भेड़ियों से प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के लिए रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक काम पर लगाया गया है. इन कर्मचारियों का काम भेड़ियों से बचाव को लेकर लोगों को सतर्क करना है, परंतु दिन में फिर से स्वच्छता अभियान के लिए उन्हें सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ड्यूटी करनी पड़ती है. इस डबल ड्यूटी के चलते उन्हें नींद नहीं मिल रही, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है. कर्मचारियों की शिकायत और समाधान कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे सफाई कर्मचारियों ने इस समस्या को लेकर बहराइच के कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीएम को लिखित शिकायत दी. उन्होंने अपील की कि डबल ड्यूटी को खत्म किया जाए ताकि वे अपनी सेहत का ख्याल रख सकें. कर्मचारियों की शिकायत पर बहराइच के कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक ड्यूटी को समाप्त करने का आदेश दिया. अब इन कर्मचारियों से केवल एक ड्यूटी ही कराई जाएगी, जिससे उनकी समस्या का समाधान हो गया है. डबल ड्यूटी की परेशानी कर्मचारियों ने बताया कि भेड़िया प्रभावित क्षेत्रों में रात की ड्यूटी के बाद उन्हें 20-25 किलोमीटर दूर अपने घर लौटने में करीब 1-1.5 घंटे का समय लगता था. इसके बाद दिन की ड्यूटी करना बहुत मुश्किल हो जाता था, जिससे थकावट और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो रही थीं. इस कारण मजबूर होकर उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की. अधिकारियों ने क्यों बनाई यह स्थिति? ऐसी स्थिति क्यों बनी, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि भेड़िया प्रभावित क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की ड्यूटी के चलते स्वच्छता व्यवस्था बिगड़ने लगी थी, इसलिए अधिकारियों ने यह कदम उठाया था. हालांकि, अब एक ही ड्यूटी का प्रावधान कर दिया गया है, जिससे कर्मचारियों को राहत मिली है. Tags: Bahraich news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 12:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed