क्या यूपी बीजेपी में सब ठीक है केशव और जेपी नड्डा की मुलाक़ात के क्या है मायने

UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दिल्ली में मुलाक़ात के बाद यूपी में सियासी गहमागहमी देखने को मिल रही है. सभी यही जानना चाहते हैं कि मुलाक़ात के पीछे की वजह क्या है.

क्या यूपी बीजेपी में सब ठीक है केशव और जेपी नड्डा की मुलाक़ात के क्या है मायने
हाइलाइट्स यूपी बीजेपी और योगी सरकार के बीच घमसान अब खुलकर सामने आ रहा है उधर 24 घंटे के भीतर केशव प्रसाद मौर्य और जेपी नड्डा की मुलाक़ात से भी अटकलें तेज हैं लखनऊ. लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यूपी बीजेपी और योगी सरकार के बीच घमसान अब खुलकर सामने आ रहा है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सरकार से बड़ा संगठन वाले बयान के बाद दिल्ली में उनकी राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात के बाद सूबे का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. इस मुलाक़ात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि यूपी बीजेपी और सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे थे. इन दोनों नेताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अलग-अलग मुलाक़ात की. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को लेकर बातचीत हुई. केंद्रीय नेतृत्व को बताया गया कि चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रशासन का उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिला, जिससे परिणाम प्रभावित हुए. केंद्रीय नेतृत्व को दी गई ये जानकारी यूपी बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश प्रशासन का स्थानीय कार्यकर्ताओं को और ज्यादा सहयोग मिले ये जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी है. साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रदेश प्रशासन द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिलने की बात भी केंद्रीय नेतृत्व को बताई गई है. गौरतलब है कि रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि सरकार नहीं संगठन बड़ा है. यहां कोई छोटा बड़ा नहीं है. उनके इस बयान को लेकर अटकलों का बाजार शुरू हो गया. विपक्ष की तरफ से भी निशाना साधा गया. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ” यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में हैं. लगातार नड्डा से मिल रहे हैं. राज्य में योगी के ख़िलाफ़ बग़ावत का मोर्चा इन्होंने ही सम्भाला है. किसके इशारे पर यह कर रहे हैं, इतना तो आप सब जानते ही हैं. जानकारी के लिए बता दूं यह साहेब अपना विधानसभा चुनाव हार गये थे.” Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed