Hathras Stampede: अब होगा एक्शन सीएम योगी के हाथ पहुंची की जांच रिपोर्ट

Hathras Stampede: अब होगा एक्शन सीएम योगी के हाथ पहुंची की जांच रिपोर्ट
Hathras Stampede Enquiry Report: मंगलवार को नारायण साकार विश्व बाबा हरि के हाथरस सत्संग में हुए हादसे की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है. मुख्यमंत्री इस समय हाथरस में हैं और राहत तथा बचाव कार्य की समीक्षा कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों का हालचाल जानने के लिए हॉस्पिटल का भी दौरा किया. हाथरस में मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. एसडीएम की रिपोर्ट में बाबा के सुरक्षाकर्मी और सेवादारों को जिम्मेदार ठहराया है. बाबा के सुरक्षागार्डों ने वहां मौजूद लोगों के साथ धक्का-मुक्की की थी जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई और यह हादसा हो गया. एसडीएम ने यह रिपोर्ट हाथरस के जिलाधिकारी को सौंपी और जिलाधिकारी ने इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री को सौंपा. इस हादसे को लेकर 22 आयोजकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं. अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई. कुछ लोगों का कहना है कि लोग बाबा की कार के पीछे भागते समय कीचड़ में फिसल गए, जिससे भगदड़ मच गई. राहत आयुक्त द्वारा जारी की गई ताजा सूची के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है, जिनमें से 19 की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. हाथरस जिले के फुलरई गांव में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय ‘भोले बाबा’ के कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे हुए थे. Tags: CM Yogi Aditya Nath, Hathras news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 11:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed