जिसकी वजह से यूपीए की सत्ता गई उसी की मदद से मोदी को मात देने का राहुल गांधी का प्लैन !

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को घेरने के लिए उसी हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से 2014 में यूपीए सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी.

जिसकी वजह से यूपीए की सत्ता गई उसी की मदद से मोदी को मात देने का राहुल गांधी का प्लैन !
हाइलाइट्सराहुल गांधी सितंबर से शुरू करेंगे भारत जोड़ो यात्रा 3500 किमी की यात्रा कन्‍याकुमारी से कश्‍मीर तक होगी सिविल सोसाइटी के लोग भी इस यात्रा में जुड़ेंगे नई दिल्‍ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को घेरने के लिए उसी हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से 2014 में यूपीए सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी. राहुल गांधी ने दिल्ली में 22 अगस्त को सिविल सोसाइटी के लोगों और संगठनों से मुलाकात की, ये बैठक कांग्रेस के बुलावे पर हुई थी. इस बैठक में योगेंद्र यादव, मेधा पाटेकर सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन शामिल हुए. बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि वे अपनी इस यात्रा को तपस्या की तरह देखते हैं और देश बचाने और देश के भाईचारे को बचाने तथा समाज को जोड़ने की उनकी इस मुहिम में सबका साथ चाहिए. राहुल गांधी कन्याकुमारी से 7 सितंबर से शुरू होने वाली अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र कर रहे थे. बैठक में राहुल गांधी को सुनने के बाद तय हुआ कि सिविल सोसाइटी के लोग भी इस यात्रा में जुड़ेंगे और 3500 किमी की इस यात्रा में हर संभव मदद करेंगे. कहीं किसी सामाजिक संगठन द्वारा राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा तो कहीं ये सामाजिक कार्यकर्ता यात्रा में भाग भी लेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले सिविल सोसाइटी के साथ उनकी मुलाकात को 2024 की रणनीति की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 2014 से पहले इंडिया अगेंस्ट करप्शन सहित अन्य संगठनों के बैनर तले तमाम संगठनों ने मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ माहौल बनाया. सरकार में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार और पॉलिसी पैरालिसिस को मुद्दा बना अखिल भारतीय स्तर पर मूवमेंट खड़ा किया गया. इस मुहिम में बाद में अन्ना हजारे/किरण बेदी/शांति भूषण/प्रशांत भूषण/कुमार विश्वास/रिटायर्ड सेना अधिकारी और नौकरशाहों सहित रामदेव जैसे सामाजिक सरोकार से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को भी यूपीए सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में इस्तेमाल किया गया. कहा जाता है कि इन आंदोलनों के पीछे आरएसएस और उसके कई अनुषांगिक संगठन भी काम कर रहे थे. कन्याकुमारी से कश्मीर की भारत जोड़ो यात्रा  राहुल गांधी ने किसानों/रोजगार के मुद्दे महंगाई/बढ़ती कीमतों के मुद्दे और संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता के मुद्दे पर आवाज उठाई और सड़क पर भी उतरे लेकिन उनको एहसास हुआ की माहौल बनाने के लिए आम जनता की भागीदारी जरूरी है. अब उसी आम आदमी या आम जनता से जुड़ने के लिए राहुल गांधी आम लोगों के बीच काम करने वाले लोगों के समर्थन से एक ऐसा नैरैटिव खड़ा करना चाहते हैं जो मोदी सरकार के कामकाज और वादे का तफ्तीश करे और उन वादों पर घेरे जो पूरे नहीं हो सके. इसी मकसद से वो कन्याकुमारी से कश्मीर की भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाले हैं और रणनीति है की इस यात्रा से निकली बात जनता में अपील करे. भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह अपनी यात्रा में राहुल गांधी पीएम मोदी के वादों का खास जिक्र करेंगे. महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं का कथित दुरुपयोग, बेरोजगारी, समाज में बंटवारा, किसानों के मुद्दे और अर्थव्यवस्था की हालत सहित उन सभी मुद्दों पर राहुल गांधी अपने भाषणों के दौरान जिक्र करेंगे जो आम लोगों के मुद्दे हैं. 7 सितम्बर से कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक चलने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह मुहिम के पीछे हैं.  समाजसेवी संगठनों और एनजीओ स्टाइल वाली राजनीति के सवाल पर दिग्विजय सिंह कहते हैं कि, ‘मनरेगा, किसान कर्ज माफी जैसी योजनाओं ने ही 2009 में यूपीए की वापसी कराई, खाद्य सुरक्षा कानून ने अपनी जरूरत कोरोना काल में साबित की, आरटीआई,  भ्रष्‍टाचार के खिलाफ हथियार बना, भले ही हम ही उसका शिकार हुए, लेकिन देश और समाज को तो भला ही हुआ.’ कांग्रेस को लगता है कि अब वापस 2012-13 जैसा माहौल है लिहाजा उसी फार्मूले की जरूरत है. मतलब कांग्रेस और राहुल गांधी उसी हथियार से मोदी के तिलिस्म को भेदने की रह पर आगे चल रहे हैं जिसके वार से यूपीए लहूलुहान हो गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Prime Minister Narendra Modi, UPAFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 21:29 IST