Exclusive: अमृतसर का धुआं नहीं पहुंचा सकता दिल्ली जहरीली हवा के लिए हरियाणा जिम्मेदार- पंजाब के मंत्री
Exclusive: अमृतसर का धुआं नहीं पहुंचा सकता दिल्ली जहरीली हवा के लिए हरियाणा जिम्मेदार- पंजाब के मंत्री
पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप धालीवाल ने सीएनएन-न्यूज 18 के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में कहा कि पंजाब को दिल्ली के प्रदूषण के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में फैल रहे प्रदूषण का कारण पंजाब में जल रही पराली नहीं हो सकती है. हरियाणा के रोहतक, पानीपत और सोनीपत दिल्ली के प्रदूषण में योगदान दे रहे हैं.
हाइलाइट्सपंजाब के कृषि मंत्री ने कहा कि अमृसतर का धुआं दिल्ली नहीं पहुंच सकता.पंजाब के कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा के चलते दिल्ली में प्रदूषण फैल रहा है.मंगलवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी 551पीएम रही.
निखिल लखवानी/ चंडीगढ़. दिल्ली की एयर क्वालिटी मंगलवार की सुबह बहुत खराब हो गई. प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स में राजधानी की वायु गुणवत्ता 551 पीएम तक दर्ज की गई. इस लेकर बीजेपी जहां दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है तो वहीं पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप धालीवाल ने इसे लेकर हरियाणा पर दोष मढ़ा. धालीवाल ने सीएनएन-न्यूज 18 के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि पंजाब को दिल्ली के प्रदूषण के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में फैल रहे प्रदूषण का कारण पंजाब में जल रही पराली नहीं हो सकती है. हरियाणा के रोहतक, पानीपत और सोनीपत दिल्ली के प्रदूषण में योगदान दे रहे हैं.
कृषि मंत्री धालीवाल ने सवाल करते हुए कहा कि पंजाब का प्रदूषण दिल्ली तक कैसे पहुंच सकता है? इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि पराली जलाने का समाधान क्या हो सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘जहां तक धान का सवाल है तो हम शायद ही इसका इस्तेमाल करते हैं. हम शादियों या कार्यक्रमों के दौरान इसका सेवन करते हैं. हम इसे देश के बाकी हिस्सों में उगाते हैं. धान की वजह से हमारा जलस्तर कम हो गया है. सबसे अच्छा उपाय धान की खेती को कम करना और किसानों को अन्य फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
वहीं जब पंजाब के मंत्री धालीवाल से जब पूछा गया कि पराली के प्रबंधन के लिए केंद्र द्वारा दी गई मशीनें क्यों बेकार पड़ी हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हमने पंजीकरण शुरू कर दिया था. 30 हजार बाहर भेज दिए गए थे. लेकिन गांवों में सामाजिक संरचना के कारण इसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. मशीनों की मांग अधिक है और आपूर्ति कम है. हमें दो लाख मशीनों की जरूरत है, लेकिन हमारे पास 1.20 लाख ही हैं.’
धालीवाल ने पराली की समस्या के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हरियाणा के कृषि मंत्री के साथ पंजाब का दौरा करने के लिए कहना चाहता हूं. हम उन्हें हकीकत दिखाएंगे. तोमर ने अपनी जेब से मशीनें नहीं दी हैं. यह राज्य के जीएसटी हिस्से से बाहर है. इस गड़बड़ी के लिए केंद्र ही जिम्मेदार है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi air pollution, PunjabFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 19:51 IST