प्रियंका गांधी और कांग्रेस को चंद्रशेखर आजाद ने दिखाया आईना दी ये नसीहत

Ambedkar Controversy: नगीना से आजाद समाज पार्टी के सांसद अंबेडकर विवाद पर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में अपनी सफाई दे दी है. लिहाजा अब सभी को जनता के मुद्दों पर फोकस करना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए.

प्रियंका गांधी और कांग्रेस को चंद्रशेखर आजाद ने दिखाया आईना दी ये नसीहत
हाइलाइट्स आंबेडकर विवाद पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कांग्रेस को दी नसीहत चंद्रशेखर आजाद ने अंबेडकर विवाद पर कहा अमित शाह की सफाई काफी आजाद समाज पार्टी के मुखिया ने कहा कि अब जनता के मुद्दों पर फोकस करें दिल्ली/लखनऊ. देश की संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर मचे घमासान के बीच नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया चद्रशेखर आजाद ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में अपनी सफाई दे दी है. लिहाजा अब जनता के मुद्दों पर फोकस करना चाहिए. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को लेकर चलने वाली पार्टी है. कुछ लोग तो अब संविधान उठाने लगे,जबकि हम तो इस मांग को लंबे समय से उठा रहे हैं कि सरकार संविधान के अनुसार काम नहीं कर रही. जिस तरह का विरोध एक दूसरे के खिलाफ किया जा रहा है, वह संवैधानिक दायरे में रहकर ही किया जाए, यह बहुत जरूरी है. संविधान पर जो हमला हो रहा है उसको भी छुपाया नहीं जा सकता. चाहे वन नेशन वन इलेक्शन हो या फिर निजीकरण हो. यह सब भी अंबेडकर पर हमला ही है. अच्छी बात है कि गृह मंत्री ने सफाई दी है चंद्रशेखर ने कहा कि बाबा साहेब के खिलाफ जो काम किया जा रहा है वह भी उन पर हमला ही है. अच्छी बात है कि गृह मंत्री ने सफाई दी है, और देनी भी चाहिए. अगर उनको लगता है कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है तो उनको सफाई देनी चाहिए, क्योंकि यह अंबेडकरवादियों की भावनाओं पर ठेस पहुंची है. आज वह समय नहीं रहा कि आप हमारे महापुरुषों के बारे में कुछ कहेंगे और कुछ नहीं होगा. अगर आप कुछ कहेंगे तो उसका जवाब विरोध के तौर पर आपको झेलना होगा. सदन में जनता के मुद्दे पर चर्चा हो अच्छा हुआ गृह मंत्री ने अपनी बात को लोगों ने समझाने का प्रयास किया. सच यह है, सदन में हमने बहस भी सुनी, बाबा आंबेडकर का कद इतना बड़ा है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बाबा साहेब अंबेडकर की जय जयकार करनी पड़ रही है. हमारी मांग है कोई भी चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो अगर किसी महापुरुष के बारे में बोले तो मर्यादा में बोले और सदन चले. 2 दिन का हाउस बचा है, सदन चले और सदन में जनता के मुद्दे पर चर्चा हो. भूल स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं अगर किसी से भूल हो जाए तो स्वीकार करने में भी कोई बुराई नहीं. अगर किसी ने कहा कि मैं नहीं किया तो यह भी ठीक है. राजनीति में जन भावना का ध्यान रखना पड़ता है. देश के गृह मंत्री को एहसास है, देश के प्रधानमंत्री को एहसास और उन्होंने 6 ट्वीट किया है तो आप समझिए. बाबा साहब हर आदमी के दिल में है मजबूरी में या जरूरत में. Tags: Amit shah, Chandrashekhar Azad, Priyanka gandhiFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed