चालबाज दूल्हे ने 4 युवती को फंसाया 2 से शादी तीसरी की तैयारी चौथी से

महाराष्ट्र की एक खबर ने पुलिस को भी चौंका दिया है. एक लड़का जो कि दो लड़कियों से शादी रचा चुका था, तीसरी से शादी करने जा रहा था और चौथी लड़की से भी बात कर रहा था. पुलिस ने बताया कि इस ठग लड़के की झांसे में एक कांस्टेबल भी आ चुकी है. वह कई लड़कियों से पैसों की ठगी कर चुका है.

चालबाज दूल्हे ने 4 युवती को फंसाया 2 से शादी तीसरी की तैयारी चौथी से
मुंबई: किस्मत हो तो 33 साल के योगेश ह्यूमेन के जैसा. रत्नागिरी के रहने वाले इस शख्स ने तो कमाल ही कर दिया है. इसने दो लड़कियों से पहले ही शादी रचाई. अब एक तीसरी से करने जा रहा था, मगर इसका दिल इतना बड़ा था कि अपने झांसे में एक चौथी लड़की को भी ले लिया था. इसे दिलवाला समझने की गलती नहीं करियेगा, ये काफी शातिर ठग है, जो लड़कियों को झासें में लेकर न केवल उनकी जीवन से खेलता है बल्कि उनसे पैसे भी ठगता है. महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. चौंकाने वाली बात ये है कि ठगी का शिकार हुई महिलाओं में से एक पुलिस कांस्टेबल है. इसने न जाने कितनी लड़कियों को अपने झांसे में लिया था. दरअसल, योगेश ने लड़कियों को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और एक-दूसरे को जानने के लिए उनसे बात करने के लिए उसी पर बात भी करता था. वह सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं की जासूसी करता था कि वे शादीशुदा हैं या नहीं? नजदीकियां बढ़ने के बाद योगेश लड़कियों को शादी का प्रलोभन देकर पैसे ठगने लगता था. शादीशुदा होने के बावजूद योगेश लड़कियों से कहता था कि वह सिंगल है. हालांकि, उसकी ठगी की शिकार एक पुलिस कॉस्टेबल हुई. उसी की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर काफी कड़ाई से पूछताछ की. जांच में पता चला है कि योगेश अब तक कई लड़कियों को धोखा देक चुका है. उनसे वह लाखों रुपये हड़प चुका है. पुलिस ने बताया कि यह ठग महाराष्ट्र का असली जीवन माधव काजी (Madhav Kazi) है. दरअसल, माधव काजी की कहानी प्रचलित है कि वह अपनी हैंडसम लुक से कई लड़कियों को धोखा देकर ठग चुका है. दो लड़कियों से अलरेडी ही उसकी शादी हो चुकी थी. उसने तीसरी लड़की सेशादी की बातचीत शुरू की. शादी के तारीख पक्के हुए, इतना ही नहीं शादी में सुपारी तोड़ने की रस्म भी बड़े धूमधाम से की गई. इसी दौरान उसने चौथी से भी बात शुरू कर दी. उसे भी शादी का झांसा देने लगा, उसे बहला-फुसलाकर शादी के लिए राजी करने की कोशिश कर रहा था. तभी उसी की ठगी की शिकार महिला की पुलिस में शिकायत के बाद योगशे गिरफ्तार कर लिया गया. यहां से उसकी पोल खुलनी शुरू हुई. Tags: Illegal Marriage, Maharashtra News, Marriage newsFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed