एकनाथ शिंदे जब तक शिवसेना-शिवसेना कहते रहेंगे तब तक उन्हें CM पद पर रखा जाएगाः संजय राउत

प्रदेश में नई सरकार बनने पर संजय राउत ने बधाई भी दिया है. उन्होंने कहा कि नई सरकार को बधाई है. नई सरकार आई है तो उसका स्वागत होता है. ये महाराष्ट्र की परंपरा है.

एकनाथ शिंदे जब तक शिवसेना-शिवसेना कहते रहेंगे तब तक उन्हें CM पद पर रखा जाएगाः संजय राउत
मुंबई. महाराष्ट्र में चले रहे राजनीतिक गतिरोध खत्म हो गए. लेकिन अभी भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि  मुझे सब पता है, पूरे देश को पता है कि राजनीतिक दबाव के चलते विरोधी पक्ष के नेताओ को परेशान किया जा रहा है. मुझे समन्स आया है और मैं 12 बजे ईडी के सामने पेश होने जा रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में शिवसैनिक आने वाले थे, लेकिन मैंने मना किया है उन्हें. साथ ही प्रदेश में नई सरकार बनने पर संजय राउत ने बधाई भी दिया है. उन्होंने कहा कि नई सरकार को बधाई है. नई सरकार आई है तो उसका स्वागत होता है. ये महाराष्ट्र की परंपरा है. एकनाथ शिंदे को हार्दिक शुभेक्षा है. उम्मीद है महाराष्ट्र के हित के लिए काम करेंगे. इसके अलावा संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे के राइट हैंड हैं. शिंदे को काफी अनुभव है. राज्य को आगे ले जाएंगे. वहीं देवेंद्र फडणवीस की नाराजगी के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि जब तक मैं फडणवीस से बात नही करता,तब तक मैं नही बता पाऊंगा की कि वो खुश हैं या नाराज. फडणवीस ने अपने पार्टी के आदेश का पालन किया है. बीजेपी में इससे पहले भी कई शिवसैनिक गए, लेकिन बीजेपी ने उनका स्वागत नही किया. मैं अभी नही मानूंगा कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बना है. क्योंकि जहां उद्धव ठाकरे वहां शिवसेना है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर फडणवीस ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर मान गए होते, तो युति नही टूटती. बीजेपी ने शिवसेना को तोड़ने का काम किया है. बीजेपी के शिवसेना के साथ नहीं. शिवसेना के एक गुट के साथ बनी है. शिवसेना का उपकार सभी पर हैं. अमित शाह और पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को इतना सम्मान दिया है. वो अच्छी बता है. पार्टी में हुई फूट को लेकर संजय राउत ने कहा कि टूट-फुट की बात पुरानी हो गई है. राज्य में एक सरकार आई है. उसका स्वागत करना चाहिए. देवेंद्र को मुख्यमंत्री न बनाना उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है.  एकनाथ शिंदे जब तक शिवसेना-शिवसेना कहते रहेंगे, तब तक उन्हें मुख्यमंत्री पद पर रखा जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, MaharashtraFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 11:07 IST