जादू से कम नहीं है रेलवे का रेलवन ऐप टिकट बुक करने से खाना मंगाना तक सब कुछ
RailOne app- ट्रेन का टिकट बुक करना हो या खाना मंगाना या फिर ट्रेन में मिलने वाली सर्विस की शिकायत करनी हो. इन सब कामों के लिए आपको अलग-अलग ऐप पर या ऑनलाइन करने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे का ‘रेलवन’ ऐप में वो सभी फीचर मौजूद हैं.