फरवरी में होगी ICSE ISC बोर्ड परीक्षा सिर्फ इस वेबसाइट पर चेक करें शेड्यूल

ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025: सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया है. आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org से सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

फरवरी में होगी ICSE ISC बोर्ड परीक्षा सिर्फ इस वेबसाइट पर चेक करें शेड्यूल
नई दिल्ली (ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025). द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने 10वीं और 12वीं एग्जाम शेड्यूल 2025 जारी कर दिया है. आईसीएसई यानी 10वीं (ICSE Class 10 Board Exam Date Sheet) और आईएससी यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा (ISC Date Sheet 2025) फरवरी 2025 में शुरू हो जाएगी. सीआईएससीई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई और यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 टाइमटेबल जारी होने के बाद से लाखों स्टूडेंट्स आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं, दोनों क्लासेस की डेटशीट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. आईसीएसई बोर्ड परीक्षा और आईएससी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स बिना देरी के वेबसाइट से डेटशीट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएसई, आईएससी बोर्ड परीक्षा कब होगी? सीआईएससीई के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लास 10वीं, जिसे आईसीएसई बोर्ड कहा जाता है, की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच होगी. वहीं, क्लास 12वीं, जिसे आईएससी बोर्ड कहा जाता है, की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल 2025 को खत्म होगी. सीबीएसई और यूपी बोर्ड परीक्षाएं भी फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 और आईएससी बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर चेक कर लें. यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? नए आदेश के बाद बदलेगा सिस्टम चेक कर लें बोर्ड परीक्षा 2025 गाइलडाइन सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा शेड्यूल के साथ ही एग्जाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. सीआईएससीई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. बोर्ड परीक्षा 2025 में मोबाइल, कैलकुलेटर, ईयरफोन, ब्लूटूथ या अन्य गैजेट लाने या इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं होगी. एग्जाम शुरू होने से पहले आईसीएसई, आईएससी एडमिट कार्ड 2025 पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें. सीआईएससीई आईसीएसई, आईएससी बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट कैसे डाउनलोड करें? सीआईएससीई आईसीएसई, आईएससी बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं- 1- सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर विजिट करें. 2- वेबसाइट के होमपेज पर Class 10 या 12 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें. 3- इतना करते ही ICSE, ISC date sheet 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी. 4- डेटशीट को डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें. यह भी पढ़ें- हरियाणा से बड़ी खबर, बंद हुए सभी स्कूल, जानें कब तक चलेगी ऑनलाइन क्लास? Tags: 12 Board Exam, Board exams, Class 10th ExamFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 08:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed