Rajnath Singh Interview: भारत क्या करेगा ये भविष्य ही बताएगाराजनाथ सिंह नुक्लेअर टेस्ट पर क्या कहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न्यूज़ 18 के साथ इंटरव्यू में नुक्लेअर टेस्ट पर खुलकर बात की. नुक्लेअर टेस्ट पर उन्होने कहा कि यह तो भविष्य ही बताएगा. लेकिन जो भी करना है, वह करेगा. हमें इस संबंध में कुछ नहीं कहना है, चाहे पाकिस्तान कर रहा हो, चाहे अमेरिका कर रहा हो, चाहे कोई भी कर रहा हो.भारत किसी भय या दबाव में कोई कदम नहीं उठाएगा.

Rajnath Singh Interview: भारत क्या करेगा ये भविष्य ही बताएगाराजनाथ सिंह नुक्लेअर टेस्ट पर क्या कहा